
ncc annual camp
अजमेर
11 राजस्थान बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में संयुक्त वार्षिक प्रषिक्षण शिविर (तृतीय) प्रारंभ हुआ। कैम्प कमांडेंट कर्नल हरि कृष्ण राना ने कहा की एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन हैं। एनसीसी अनुशासन, राष्ट्र प्रेम, चरित्र निर्माण, अच्छे नागरिक के गुण का पाठ सिखाती है। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कैडेट में सहयोग के साथ सामूहिक जीवन जीने का विश्वास पैदा होता है।
शिविर 3 अगस्त तक चलेगा। इसमें 11 राज बटालियन एनसीसी 450 छात्र-छात्रा कैडेटस भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर तरूण कुमार सिन्हा कैंप का निरीक्षण करेंगा। शिविर के दौरान कैडेट्स को जजिंग डिस्टेन्स, हथियार चलाना, फायर करना, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन, एनसीसी संगठन, नेतृत्व के गुण, आगजनी से निबटने, मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके समझाए जाएंगे।
इसके अलावा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। शिविर में कर्नल एन के यादव, प्रशिक्षण अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल कनीनिका ठाकुर, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट मीनाक्षी गहलोत, लेफ्टिनेंट सन्त कुमार, प्रथम अधिकारी रामधन कुम्हार, तृतीय अधिकारी रेणु शर्मा, तृतीय अधिकारी दीपक पंवार व कार्यवाहक सूबेदार मेजर दलशेर सिह और अन्य मौजूद रहे।
उनकी आंखों से बह निकले आंसू......
कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2014 में शामिल अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार परिणाम तत्काल घोषित करने की मांग की है। अभ्यर्थी सुरेश, विजय सिंह, संदीप मीना, रामराम और अन्य अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2014 के तहत एबीएसटी, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, लॉ, राजनीति विज्ञान, फिजिक्स, भूगोल, केमिस्ट्री के साक्षात्कार हो चुके हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पिछले माह साक्षात्कार लेने के बावजूद परिणाम जारी नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर आयोग अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं कराने पर आमादा है। इससे बेरोजगारों में निराशा पनपने लगी है। कई अभ्यर्थी इस दौरान भावुक भी हो गए।
एक महीने के लिए दूसरे कॉलेज में पढ़ाएंगे शिक्षक
कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने करीब 50 कॉलेज शिक्षकों का शैक्षिक कार्य के लिए पदस्थापन किया है। यह शिक्षक एक महीने तक दूसरे कॉलेज में पढ़ाएंगे।
प्रदेश में सत्र 2018-19 में कई नए कॉलेज खुले हैं। इनके अलावा पिछले सत्र में भी कई कॉलेज खोले गए थे। इन कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की कमी है। सभी कॉलेज में प्रवेश कार्य के अलावा पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इसके चलते निदेशालय ने 50 कॉलेज के शिक्षकों को एक महीने से विभिन्न कॉलेज में पदस्थापित करने के आदेश दिए हैं। इनमें विभिन्न विषयों के शिक्षक शामिल हैं।
जिले के इन कॉलेज से जाएंगे शिक्षक
अजमेर: मसूदा कॉलेज (भूगोल, हिंदी, राजनीति विज्ञान)
किशनगढ़: अरांई कॉलेज (भूगोल, हिंदी, इतिहास)
नसीराबाद: आसींद कॉलेज (भूगोल, हिंदी)
ब्यावर: रायपुर कॉलेज (भूगोल, हिंदी)
ब्यावर: मारवाड़ जंक्शन कॉलेज (संस्कृत, इतिहास)
Published on:
28 Jul 2018 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
