अजमेर. आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ अर्नगल आरोप लगाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोला है। शनिवार को अजमेर क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर और उनके पति इंसाफ अली ने 13 जून को आयोजित बैठक में अभद्रता करने के अलावा अफसरों को धमकाया, राजकार्य में बाधा पहुंचाई। गांधीवादी विचाराधारा के चलते हमने संयम रखा, लेकिन आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाना गलत है।
कहां से आई 2 हजार करोड़ की संपत्ति
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि सीएम कहते हैं हर गलती सजा मांगती है। नसीम के पति इंसाफ अली पीटीआई और मैं शिक्षक रहा। इनके पास 2 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से आई, इसकी ईडी, सीबीआई से नहीं एसीबी से जांच होनी चाहिए। पुष्कर में जमीनों पर कब्जे को लेकर भी छानबीन होनी चाहिए।
नसीम के खिलाफ मुकदमे में धर्मेंद्र राठौड़ का हाथ-इंसाफ
अजमेर. पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ गया है। शुक्रवार को नसीम के समर्थकों ने कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। उधर नसीम के पति कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली ने साफ तौर पर कहा कि मुकदमा दर्ज कराने में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का हाथ है। इस मामले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
कलक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में इंसाफ ने कहा कि विकास अधिकारी ने पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर सहित उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस अधिकारी के पास अजमेर, पीसांगन के अलावा जिला परिषद में अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी का प्रभार है। नसीम ने इसके खिलाफ मुख्यमंत्री, पंचायतराज मंत्री को कई शिकायतें सौंपी, जिसके चलते यह मुकदमा दर्ज कराया गया।भाजपाइयों के साथ राठौड़ का भाई
इंसाफ ने कहा कि रीट कार्यालय में नसीम और उन्होंने किसी से अभद्रता, दुर्व्यवहार नहीं किया। धर्मेंद्र राठौड़ का भाई भाजपाई सरपंचों-पदाधिकारियों के साथ नसीम की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि नसीम के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने में धर्मेंद्र राठौड़ का हाथ है। पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व अन्य को दी गई है।