
raghu sharma critics
अजमेर.
सांसद डॉ. रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली को फ्लॉप शो बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पीएम की जनसभा में जनता कतई उत्साहित नहीं दिखी। व्यापारियों को पीले चावल दिए, पर वे भी नहीं पहुंचे। साढ़े तीन लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा करने वाली भाजपा की रैली हजारों में सिमट गई थी। मोदीजी को खुश होने की जरूरत नहीं है। 11 दिसम्बर को राजस्थान सहित अन्य प्रांतों में हमारी सरकार बनने जा रही है।
वहीं अजमेर को स्मार्ट सिटी घोषित कर सुर्खियां बटोरने वाली भाजपा के प्रधान सेवक की विजय संकल्प सभा अजमेरवासियों के लिए निराशाजनक रही है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर प्रदेश भर से पांच हजार बसें मंगवाई। शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
सांसद शर्मा ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में चुनाव का आगाज किया इससे भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राजस्थान की जनता चुनाव की तिथियों का इंतजार कर रही थी। चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया लेकिन इसमें भी सरकार का दबाव साफ नजर आया। पीएमओ के दबाव में प्रेस कॉन्फे्रंसका समय बदला गया था।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा के तीन लाख के दावों के विपरीत 50 हजार लोग भी नहीं जुट पाए थे। मोदी अजमेर में 5 साल पुराने घिसे-पिटे जुमले दोहराते नजर आए। पेट्रोल के दाम, महंगाई, भ्रष्टाचार और कर्मचारियों के आंदोलन पर एक शब्द नहीं बोले।
शहर महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर, अशोक बिंदल, महेश ओझा, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अजीज खान चीता, युवा कांग्रेस अजमेर देहात के अध्यक्ष राकेश शर्मा, देहात कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष कपिल सारस्वत, सुनील मोतियानी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को फ्लॉप शो बताया।
अब यहां नहीं दिखने चाहिए मंत्री और सीएम, वरना तुरन्त होगी ये बड़ी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने जिले के समस्त रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें। निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अब शहर में सरकारी भवनो और अन्य स्थानों पर सीएम और मंत्रियों से जुड़े सरकारी पोस्टर, पेम्पलेट तुरन्त हटाने शुरु हो गए हैं। जहां भी पोस्टर और अन्य सामग्री नजर आई तो तत्काल कार्रवाई हगोगी।
Published on:
12 Oct 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
