
Rajasthan Assembly Election 2023: पुष्कर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट नहीं देने से नाराज पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है। हालांकि बाहेती ने इसकी घोषणा नहीं की है। लेकिन उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव पहुंचकर ग्रामीणों का मन टटोला। ग्रामीणों ने चुनाव लड़ने और समर्थन की बात कही।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में पैतृक गांव कड़ैल में छह गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार रात डॉ. बाहेती का स्वागत किया। ढोल, डीजे और पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। कड़ौल पंचायत के छह गांवों के प्रतिनिधियों ने डॉक्टर बाहेती को सामूहिक रूप से साफा बंधवाया और विधानसभा चुनाव लड़ने पर समर्थन का आश्वासन दिया। इससे पूर्व बाहेती ने गांव में बालाजी मंदिर और तेजाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें : Rajasthan elections 2023 : राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ सीएम गहलोत ने किया प्रत्याशी का ऐलान
गौरतलब है कि पुष्कर विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नसीम अतर को पुन: तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। नसीम को टिकट मिलने के बाद पूर्व विधायक बाहेती ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर नसीम अतर को प्रत्याशी बनाए जाने का खुलकर विरोध किया है। टिकट नहीं बदलने पर उन्होंने चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: विरोध को देखते हुए राजस्थान में भाजपा इन सीटों पर बदल सकती है उम्मीदवार
‘मप्र में बदले तो यहां भी बदला जा सकता है टिकट’
मुझे पुष्कर विधानसभा सीट से सभी जाति, धर्मों का समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की जनता ने मुझे कड़ैल बुलाकर कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा। यह जनता का प्यार, सम्मान है। लेकिन मैं पार्टी से बंधा हुआ हूं। मेरा अपना करियर है। इसलिए मैने जनता की आवाज को ध्यान में रखकर पुष्कर विधानसभा सीट से दिए गए टिकट को बदलने पर पुनर्विचार करने की मांग की है। पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बुधवार रात्रि को निकटवर्ती कड़ैल गांव के पंचायत मुयालय पर ग्रामीणों की ओर से आयोजित सम्मान में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। सिंबल नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर बाहेती ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में चार टिकट बदले जा सकते हैं तो पुष्कर सीट से क्यों नहीं। हाईकमान जनता की आवाज जरूर सुनेगा। मेरा ऐसा विश्वास है। यह मांग कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के लिए ही की जा रही है।
Published on:
26 Oct 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
