अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार जवाहर रंगमंच पर सुबह बाल संगम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अजमेर पहुंचे। कार्यक्रम पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल अधिकारिता विभाग की ओर से बाल अधिकारिता सप्ताह के तहत किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यभर के बालगृहों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।
Read More: CM Visit Ajmer: कांग्रेसी जुटे मुख्यमंत्री गहलोत का स्वागत करने में
इसके अलावा कौशल विकास केन्द्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कौशल विकास मॉड्यूल का रिमोट के जरिए उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पंचशील में बनाए गए नवीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे। यहीं से राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय लोहागल के नवीन भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
Read More: CM Visit Ajmer: सरकार पहुंची अजमेर, जानें क्या मिल सकता है पूरे प्रदेश को