2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress- रघु शर्मा और नसीम अख्तर एआईसीसी में बने सदस्य

निर्वाचित और सहवृत्त सदस्यों की घोषणा  

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Feb 20, 2023

raghu_sharma_-_naseem_akhtar.jpg

अजमेर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान के निर्वाचित और सहवृत्त सदस्यों की घोषणा हो गई है। जिले से केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा निर्वाचित और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर को सहवृत्त सदस्य बनाया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में दोनों का प्रतिनिधित्व जिले और राज्य के लिए अहम होगा। कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान से निर्वाचित और सहवृत सदस्यों का ऐलान किया है। इसमें सीएम अशोक गहलोत, टोंक विधायक सचिन पायलट सहित केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में शामिल किए गए हैं। जबकि पूर्व शिक्षा मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर को सहवृत्त सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इनके अलावा संभाग से राजस्व मंत्री रामलाल जाट, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत निर्वाचित, जायल विधायक मंजु मेघवाल को बतौर सहवृत्त सदस्य शामिल किया गया है।

चुनेंगे एआईसीसी के 13 सदस्य
अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 25 सदस्य होते हैं। इनमें से 13 सदस्यों का चुनाव निर्वाचित और सहवृत्त सदस्य की वोटिंग से होगा। जबकि 12 सदस्यों को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मनोनीत करेंगे।