
अप्रेल में पूरा हो जाएगा एलिवेटेड रोड की भुजा का निर्माण
अजमेर. शहर के लोगों को जल्द ही एलिवेटेड रोड की दूसरी भुजा से आवागमन की सुविधा मिलेगी। पुष्कर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, स्मार्ट सिटी की ओर से 15 अप्रेल तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद संभवत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इस पर पूरी तरह से आवाजाही शुरू हो जाएगी।
वर्तमान में गांधी भवन सें सोनीजी की नसियां की ओर उतरने वाली भुजा के निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां पिलर के ऊपर कुछ माह पहले लोहे के ब्लॉक चढ़ाए गए थे। यहां लाइट के खम्बों पर तीन कलर की लाइटें भी लगाई जाएंगी। वहीं गांधी भवन से कोतवाली गेट के बाहर उतरने वाली भुजा का निर्माण हो चुका है। यहां वर्तमान में मार्किंग की जा रही है। वर्तमान में पुरानी आरपीएससी से मार्टिंडल ब्रिज और मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी की ओर से वाहनों का आवागमन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि स्टेशन रोड से प्रतिदिन करीब 1 लाख वाहन गुजरते हैं।
यहां के लोगों को होगा फायदाएलिवेटेड रोड की नई भुजाएं प्रारंभ होने से पुष्कर रोड, वैशाली, दरगाह बाजार, दिल्ली गेट से मार्टिंडल ब्रिज की ओर जाने वाले लोगों का आवागमन आसान होगा। वहीं मार्टिंडल ब्रिज का खाईलैण्ड, पुष्कर रोड, वैशाली नगर, सुंदर विलास, कालाबाग, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, फॉयसागर रोड की ओर आने वाले लोगों को राहत होगी।
इनका कहना है...
एलिवेटेड रोड की निर्माणाधीन भुजा का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। फिलहाल गांधी भवन से सोनीजी की नसियां की ओर का कार्य चल रहा है। संभवत: 15 अप्रेल तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद उद्घाटन होगा।
सुशील कुमार, एसीईओ, स्मार्ट सिटी
एलिवेटेड रोडकुल लम्बाई- 2945 मीटर
एलिवेटेड रोड- 89 पिलर
कुल लागत- 252 करोड़ (स्वीकृत)
एलिवेटेड रोड एक नजर (मीटर)पुरानी आरपीएससी से चढ़ाई- 110
कचहरी रोड से गांधी भवन तक ब्रिज- 1030
महावीर सर्किल पर चढ़ाई- 140
आगरा गेट से गांधी भवन तक- 320
आगरा गेट से मार्टिण्डल ब्रिज तक- 1140
मार्टिण्डल ब्रिज पर उतार- 105
आगरा गेट पर उतार- 100
Published on:
18 Mar 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
