6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रेल में पूरा हो जाएगा एलिवेटेड रोड की भुजा का निर्माण

जल्द मिलेगी आवागमन की सुविधा

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Mar 18, 2023

अप्रेल में पूरा हो जाएगा एलिवेटेड रोड की भुजा का निर्माण

अप्रेल में पूरा हो जाएगा एलिवेटेड रोड की भुजा का निर्माण

अजमेर. शहर के लोगों को जल्द ही एलिवेटेड रोड की दूसरी भुजा से आवागमन की सुविधा मिलेगी। पुष्कर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, स्मार्ट सिटी की ओर से 15 अप्रेल तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद संभवत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इस पर पूरी तरह से आवाजाही शुरू हो जाएगी।

वर्तमान में गांधी भवन सें सोनीजी की नसियां की ओर उतरने वाली भुजा के निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां पिलर के ऊपर कुछ माह पहले लोहे के ब्लॉक चढ़ाए गए थे। यहां लाइट के खम्बों पर तीन कलर की लाइटें भी लगाई जाएंगी। वहीं गांधी भवन से कोतवाली गेट के बाहर उतरने वाली भुजा का निर्माण हो चुका है। यहां वर्तमान में मार्किंग की जा रही है। वर्तमान में पुरानी आरपीएससी से मार्टिंडल ब्रिज और मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी की ओर से वाहनों का आवागमन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि स्टेशन रोड से प्रतिदिन करीब 1 लाख वाहन गुजरते हैं।

यहां के लोगों को होगा फायदाएलिवेटेड रोड की नई भुजाएं प्रारंभ होने से पुष्कर रोड, वैशाली, दरगाह बाजार, दिल्ली गेट से मार्टिंडल ब्रिज की ओर जाने वाले लोगों का आवागमन आसान होगा। वहीं मार्टिंडल ब्रिज का खाईलैण्ड, पुष्कर रोड, वैशाली नगर, सुंदर विलास, कालाबाग, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, फॉयसागर रोड की ओर आने वाले लोगों को राहत होगी।

इनका कहना है...

एलिवेटेड रोड की निर्माणाधीन भुजा का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। फिलहाल गांधी भवन से सोनीजी की नसियां की ओर का कार्य चल रहा है। संभवत: 15 अप्रेल तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद उद्घाटन होगा।

सुशील कुमार, एसीईओ, स्मार्ट सिटी

एलिवेटेड रोडकुल लम्बाई- 2945 मीटर

एलिवेटेड रोड- 89 पिलर

कुल लागत- 252 करोड़ (स्वीकृत)

एलिवेटेड रोड एक नजर (मीटर)पुरानी आरपीएससी से चढ़ाई- 110

कचहरी रोड से गांधी भवन तक ब्रिज- 1030

महावीर सर्किल पर चढ़ाई- 140

आगरा गेट से गांधी भवन तक- 320

आगरा गेट से मार्टिण्डल ब्रिज तक- 1140

मार्टिण्डल ब्रिज पर उतार- 105

आगरा गेट पर उतार- 100


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग