
ठेकेदार ने सुभाष उद्यान का बदला नाम!
हिमांशु धवल
अजमेर. शहर के सुभाष उद्यान का संचालन करने वाली ठेकेदार फर्म ने उसका नाम ही बदल दिया। सुभाष उद्यान के तीनों प्रवेशद्वार पर लगे बोर्ड में ऐसा किया गया है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
नगर निगम ने शहर के सबसे पुराने सुभाष उद्यान के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी ठेके पर चांदमल नारायणदास फर्म को दे रखी है। ठेकेदार ने सुभाष उद्यान के मुख्यद्वार, बजरंगगढ़ साइड और ऋषि घाटी के पास वाले प्रवेश द्वार पर दिशा-निर्देश के बोर्ड लगाए हुए हैं। जिन पर चांदमल-नारायणदास के नीचे सुभाष उद्यान लिखा है। हालांकि इन पर उद्यान के खुलने और बंद करने सहित अन्य दिशा-निर्देश लिखे हैं। उल्लेखनीय है कि सुभाष उद्यान का कुछ वर्षों पहले 13 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णाेद्धार करवाया गया था। इसके बाद से दस साल के ठेके पर इसके संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार फर्म को सौंपी गई थी।
मूल स्वरूप में नहीं हो सकता बदलाव
सुभाष उद्यान की ठेका शर्तों में उद्यान के मूल स्वरूप में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का स्पष्ट उख है। गत दिनों नगर निगम के अधिकारियों की ओर से किए गए निरीक्षण में बिना अनुमति कई बदलाव किया जाना पता चला था। मनोरंजन के लिए टॉय-ट्रेन और बोटिंग के शुल्क पर नियमविरुद्ध अलग से जीएसटी वसूला जा रहा था। जिस पर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार फर्म और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इनका कहना है
यदि ऐसा है तो मामले की जांच करवाई जाएगी। फर्म के दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
-चिन्मयी गोपाल, आयुक्त नगर निगम
Published on:
16 Mar 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
