16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल सेवा केन्द्र में बनी दुकानों का विवाद गहराया

गनाहेड़ा की पूर्व सरपंच व ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस में दी रिपोर्ट  

less than 1 minute read
Google source verification
अटल सेवा केन्द्र में बनी दुकानों का विवाद गहराया

पुष्कर के गनाहेड़ा पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में बनी विवादित दुकानें।

अजमेर/ पुष्कर. गनाहेड़ा ग्राम पंचायत के आई.टी. सेन्टर परिसर में बनाई गई चौदह दुकानों को किराए पर देने का मामला तूल पकड़ गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने दुकानें किराए पर देने के नाम पर करीब चौदह लाख रूपए वसूलने का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच सहित ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है।
गांव के टोनीसिंह, सोहनसिंह रावत, डूंगरचंद, सुरेन्द्रसिंह, नोरतसिंह, मुकेशनाथ व हेमराज सहित सात जनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गनाहेड़ा पंचायत की पूर्व सरपंच अनिता मेघवंशी, पूर्व सरपंच के पति ज्ञान चंद उर्फ सीताराम मेघवंशी, सहायक ग्राम सेवक रहमान अली, ग्राम सेवक पूरणसिंह ने अटल सेवा केन्द्र पर दुकानें बनाकर किराए पर देने का वादा कर दो लाख रूपए प्रति दुकान के लिए वसूल लिए। जबकि सरकारी फंड से भी 28 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत कराकर अटल सेवा केन्द्र परिसर में वर्ष 16-17 में 14 दुकानें बनाना दर्शा दिया।


धरोहर राशि भी वसूली
आरोप है कि शिकायतकर्ताओं पर दबाव डालकर प्रत्येक से 10-10 हजार रुपये धरोहर राशि अलग से जमा करके दुकानों का कब्जा दिया गया। शिकायत में बताया गया कि सरंपच का चुनाव होने, कोरोना लॉकडाउन लगने के कारण गतिविधियां रुकने से दुकानें प्रार्थियों के कब्जे में रह गई। शिकायत में दुकाने बनाने को लेकर खर्च की गई सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस बारे पक्ष जानने के लिए पूर्व सरपंच अनिता मेघवंशी के पति से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन अटेन्ड नहीं किया।


इनका कहना है
दुकानों को लेकर ग्रामीणों की लिखित में शिकायत मिली है। जांच की जाकर दोषी पाए जाने पर मामला दर्ज किया जा सकेगा।
-राजेश मीणा, थानाधिकारी पुष्कर