राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह 16 को। विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और डिग्री प्रदान की जाएंगी।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे होगा। इसमें विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और डिग्री प्रदान की जाएंगी।
कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. कस्तूरी रंगन भी समारोह में शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला समारोह में विभिन्न संकायों की 1283 डिग्री प्रदान करेंगे। इसके अलावा 116 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री तथा 82 विद्यार्थियों को विषयवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
कुलसचिव कर्नल बी.वैंकट, विभिन्न संकायों के डीन भी मौजूद रहे। मालूम हो कि केंद्रीय विवि. की स्थापना 2009 में हुई थी। अब तक हुए दीक्षान्त समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, इसरो के पूर्व प्रमुख के.सिवन, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पी.के. मिश्रा सहित अन्य अतिथि शामिल हो चुके हैं।
अगले साल शुरू होंगे पांच कोर्स
कुलपति प्रो.भालेराव ने बताया कि विश्वविद्यालय साल 2023 में पांच नए कोर्स चालू करेगा। इनमें बीएससी कार्डियोलॉजी, एमएससी न्यूरोसाइंस, बीएससी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, एमएससी मेडिकल लेबोरेट्री टैक्नोलॉजी तथा एम.टेक रोबोटिक्स-ऑटोमेशन शामिल हैं। यह पाठ्यक्रम एसएफएस योजना में चलाए जाएंगे। इनको लेकर आवश्यक संसाधन तैयार किए जा रहे हैं।
फैक्ट फाइल:
2009 में स्थापित हुआ विवि518 एकड़ भूमि है आवंटित
81 यूजी-पीजी,इंटीग्रेटेड विषय28 विषयों में पीएचडी
पढ़ें यह खबर भी: दरगाह में शुरू हुआ कव्वालियों का दौर
ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह में शुक्रवार से दरगाह में कव्वालियों का दौर फिर से शुरू हो गया। शाही कव्वाल सहित अन्य ने सूफियाना कलाम पेश किए। दरगाह में मोहर्रम की रस्मों के चलते करीब 12 दिन कव्वालियां नहीं हुई। शुक्रवार से दरगाह में फिर से सूफियान कलाम गूंज उठे। अकीदतमंद और जायरीन कव्वालियां सुनने पहुंचे।