
#CORONA : लॉकडाउन में कढ़ी - कचोरी को तरस रहे शहरवासी....
अजमेर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते शहरवासी कढ़ी - कचोरी और समोसे को तरस गए हैं । हालात यह है कि इसके शौकीन लोग लॉकडाउन में घरों में ही इन्हें बना कर खाने का लुत्फ ले रहे हैं जबकि कुछ तो मशहूर चाट वालों से फोन और मैसेज से संपर्क कर डिमांड करने से भी परहेज नहीं कर रहे । अब तो शहरवासी कढ़ी -कचोरी को नाश्ते के समय इतना याद कर रहे हैं कि नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर ही इसकी फोटो वीडियो अपलोड कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर इन दिनों कढ़ी कचौरी और समोसे तथा अन्य व्यंजन छाए हुए हैँ।
शहर में कढ़ी-कचोरी वह चाट पकौड़ी की छोटी-बड़ी ढाई सौ से अधिक दुकानें हैं । जहां लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन 50 हजार से अधिक कचोरी -समोसा की बिक्री होती थी । शहर के चाट विक्रेता पिंटू भाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी सुबह से शाम तक कचोरी बना देने के लिए कई फोन आते हैं । वहीं इसके लिए 50 से अधिक मैसेज भी आ जाते हैं जिनमें कढ़ी-कचोरी बनाए जाने पर उपलब्ध कराने का आग्रह होता है ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के चलते इनकी लेबर घर पर बैठी है । जिसकी वजह से व्यापारियों को रोजाना भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । वहीं दुकानदारों का कहना है कि मोदी जी के आदेशों की पालना पहले है। लॉकडाउन खुलने पर शहरवासियों को फिर से अपना पसंदीदा नाश्ता मिल सकेगा ।
Published on:
14 Apr 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
