21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CORONA : लॉकडाउन में कढ़ी – कचोरी को तरस रहे शहरवासी….

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते शहरवासी कढ़ी - कचोरी और समोसे को तरस गए हैं ।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Apr 14, 2020

#CORONA : लॉकडाउन में कढ़ी - कचोरी को तरस रहे शहरवासी....

#CORONA : लॉकडाउन में कढ़ी - कचोरी को तरस रहे शहरवासी....


अजमेर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते शहरवासी कढ़ी - कचोरी और समोसे को तरस गए हैं । हालात यह है कि इसके शौकीन लोग लॉकडाउन में घरों में ही इन्हें बना कर खाने का लुत्फ ले रहे हैं जबकि कुछ तो मशहूर चाट वालों से फोन और मैसेज से संपर्क कर डिमांड करने से भी परहेज नहीं कर रहे । अब तो शहरवासी कढ़ी -कचोरी को नाश्ते के समय इतना याद कर रहे हैं कि नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर ही इसकी फोटो वीडियो अपलोड कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर इन दिनों कढ़ी कचौरी और समोसे तथा अन्य व्यंजन छाए हुए हैँ।


शहर में कढ़ी-कचोरी वह चाट पकौड़ी की छोटी-बड़ी ढाई सौ से अधिक दुकानें हैं । जहां लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन 50 हजार से अधिक कचोरी -समोसा की बिक्री होती थी । शहर के चाट विक्रेता पिंटू भाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी सुबह से शाम तक कचोरी बना देने के लिए कई फोन आते हैं । वहीं इसके लिए 50 से अधिक मैसेज भी आ जाते हैं जिनमें कढ़ी-कचोरी बनाए जाने पर उपलब्ध कराने का आग्रह होता है ।


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के चलते इनकी लेबर घर पर बैठी है । जिसकी वजह से व्यापारियों को रोजाना भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । वहीं दुकानदारों का कहना है कि मोदी जी के आदेशों की पालना पहले है। लॉकडाउन खुलने पर शहरवासियों को फिर से अपना पसंदीदा नाश्ता मिल सकेगा ।