
अजमेर। ख्वाजा की नगरी में अजमेर में कोरोना पॉजिटिवों ( Coroanvirus in Ajmer ) का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज बुधवार को कुल 44 पॉजिटिव केस सामने आए। अजमेर के दरगाह इलाके में मुस्लिम मोची मोहल्ला में लिए गए 350 सैंपल में से आज फिर नए 44 मामले सामने आए, जबकि मंगलवार रात्रि 35 पॉजिटिव केस भी सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में अजमेर जिले में करीब 80 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। अजमेर में पॉजिटिव केस ( Coroan Positive Patients ) का आंकड़ा बढ़कर अब 103 तक पहुंच गया है।
वहीं प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ना जारी है। बुधवार को प्रदेश में सुबह—सुबह ही 64 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने आ गए है। अजमेर में 44 नए मरीज मिलने से वहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आज टोंक 6, जयपुर 4, कोटा 6, जोधपुर 3 और भरतपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1799 पहुंच गई है। प्रदेशभर में अब-तक 61492 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। 61492 लोगों में 1799 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 54100 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 5593 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
अजमेर में मंगलवार रात तक
स्क्रीनिंग—1453908
संदिग्ध-1682
सेम्पल-1682
कुल पॉजीटिव-59
नए पॉजिटिव-35
पॉजिटिव से नेगेटिव-05
Updated on:
22 Apr 2020 10:05 am
Published on:
22 Apr 2020 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
