
Selfie point : चंद दिनों में टूटा अजमेर का ‘दिल’
अजमेर. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पुरास्मारकों पर भी पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है। हालांकि राज्य सरकार के अन्तर्गत आने वाले पुरास्मारक बुधवार से 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
भारत सरकार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जोधपुर मंडल के अन्तर्गत अजमेर की आनासागर बारादरी, अढ़ाई दिन का झोंपड़ा और पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर आता है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बारादरी और अढ़ाई दिन के झोंपड़ा को मंगलवार से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी। पुरा स्मारकों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होती है। इसी प्रकार अजमेर के राजकीय संग्रहालय बुधवार से बंद रहेगा।
राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारक आज से बंद
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालयों एवं सभी संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक रोक लगाई है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत्त अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि अजमेर जिले में 20, नागौर में 19, भीलवाड़ा में 7 और टोंक जिले में एक स्मारक है। इन पर पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी। अजमेर के राजकीय संग्रहालय में भी पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी।
Published on:
17 Mar 2020 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
