21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona impact: कॉलेज-विश्वविद्यालयों में अब जुलाई में परीक्षाएं

15 जून तक शैक्षिक अवकाश पर बनी सहमति।

2 min read
Google source verification
exam conduct in july

exam conduct in july

अजमेर.

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए विश्वविद्यालयों-निजी-सरकारी कॉलेज में अब जुलाई में परीक्षाएं होंगी। साथ ही 15 जून तक शैक्षिक अवकाश बढ़ाए जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपतियों ने बातचीत के बाद यह सहमति बनी है। इसके आदेश जल्द जारी होंगे।

सरकार ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. पी. सी. त्रिवेदी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर. के. कोठारी, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव, डॉ. मोहम्मद नईम, कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ और अन्य की कमेटी बनाई थी। कमेटी ने पूर्व में 31 मई तक शैक्षिक अवकाश और15 जून से परीक्षाएं कराने को कहा था।

Read More: प्रवासी श्रमिकों की मजबूरी : घर जाने के लिए खरीदी साइकिलें, बीच रास्ते ही बेचनी पड़ गई...

जून में परीक्षाएं मुश्किल
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढऩे और कई जिलों के रेड जोन में होने हालात सामान्य नहीं हैं। लिहाजा जून में कॉलेज-विश्वविद्यालयों की बकाया परीक्षाएं शुरू होनी मुश्किल हैं। कुलपतियों ने इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से बातचीत की। इसमें 15 जून तक शैक्षिक अवकाश बढ़ाने और 15 जुलाई या इसके बाद परीक्षाएं शुरू करने पर सहमति बनी है। हालांकि इससे पहले विश्वविद्यालय-कॉलेज ई-कंटेंट भी तैयार करेंगे।

Read More: विधायक भदेल ने जिला कलक्टर के खिलाफ कर दी ऐसी मांग की चुप हो सब

यह जारी किए जाएंगे आदेश
स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर पूर्वार्²/उत्तर्रार्²/सेमेस्टर परीक्षाएं 15 जुलाई या इसके बाद
-परिस्थितियां अनुकूल होने पर नया अकादमिक सत्र अगस्त या सितंबर में
-स्नातक प्रथम वर्ष और अन्य समकक्ष कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया बारहवीं बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद
-स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोविजनल प्रवेश
-एमए, एम.कॉम और एम.कॉम प्रीवियस के विद्यार्थियों को फाइनल में प्रोविजनल प्रवेश

15 जून तक शैक्षिक अवकाश और जुलाई में परीक्षाएं कराने की बातचीत हुई है। सभी विश्वविद्यालयों में करीब-करीब सहमति बन गई है।
प्रो. पी. सी. त्रिवेदी, सदस्य और कुलपति जेएनवी जोधपुर