
govt office open
अजमेर.
सरकार के मॉडीफ ाइड लॉकडाउन आदेशों की पालना में सोमवार से जिले में कई सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे। विभागों को कार्मिकों का ड्यूटी चार्ट तैयार करने होंगे। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं।
खुलेंगे ये महकमे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पुलिस विभाग, वित्त विभाग, आपदा प्रबन्धन विभाग, कृषि विपणन, सहकारिता विभाग, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, नगर निगम, परिषद, पालिका,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग विभाग, रीको ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जिला परिषद,पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, वन विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, जिला प्रशासन एवं मोटर गैराज।
बनाने होंगे ड्यूटी चार्ट
एक तिहाई कार्मिक रोटेशन से कार्यालय में उपस्थित होंगे। ड्यूटी चार्ट 20 अप्रेल से पूर्व बनान होगा। जो कार्मिक कार्यालय में नहीं आएंगे वे वर्क फ र्म होम में रहेंगे। उन्हें किसी भी समय ड्यूटी पर बुलाया जा सकेगा। ऐसे कर्मचारी सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
अलग से पास नहीं
सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी घर से कार्यालय में राजकीय अथवा स्वयं के वाहन से सरकारी परिचय-पत्र दिखाकर आ सकेंगे। पृथक पास जारी नहीं होंगे। कार्मिक कार्यालय परिसर से बाहर नहीं जाएंंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार संघारित मूवमेंट पंजिका में बिना इन्द्राज किए कार्यालय नहीं छोड़ेंगे।
इन नियमों की पालना जरूरी
-अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से पहनेंगे मास्क
-दफ्तरों में सोशल डिस्टेंशिंग जरूरी
-पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं होंगे एकत्रित
-नहीं खाएंगे गुटखा, तम्बाकू, नहीं थूकेंगे सार्वजनिक स्थानों पर
-नियमों की अवहेलना पर कार्यालयाध्यक्ष करेंगे जुर्माना
-थर्मल स्कैनर से जांचा जाएगा कार्मिकों-अधिकारियों का तापमान
-कार्मिक पॉकेट डायरी में रखेंगे दिनभर संपर्क करने वाले व्यक्तियों के नाम-पते
-कार्यालय मेंं सेनेटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड की व्यवस्था
Published on:
19 Apr 2020 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
