24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona: शेल्टर होम से फरार व्यक्ति को दबोचा पुलिस ने

रेलवे म्यूजियम से हुआ था फरार।

less than 1 minute read
Google source verification
police arrest person

police arrest person

अजमेर.

रेलवे म्यूजियम शेल्टर होम से फरार व्यक्ति को शनिवार को पुलिस ने वैशाली नगर इलाके में दबोच लिया। वह एटीएम से कैश निकालने के बाद भाग रहा था। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सीलबंद कर सेनेटाइज्ड भी कराया।

वैशाली नगर पर बैंक एटीएम है। यहां पप्पू (19) पुत्र मंगल कैश निकालने पहुंचा। वह रेलवे म्यूजियम शेल्टर होम से तीन दिन पहले फरार हुआ था। उसके वैशाली नगर में होने की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी, क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत भी मौके पर पहुंच गए।

Read More: Corona Problems: आरपीएससी की बढ़ेगी परेशानी, भर्ती परीक्षाएं कराना सिरदर्द

पुलिस ने सील किया इलाका

पुलिस ने संतोषी माता मंदिर से माकड़वाली रोड तिराहे तक के इलाके को बेरीकेडिंग, बल्लियां लगाकर सील कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। साथ ही पूरे इलाके को सेनेटाइज्ड कराया।

Read More: Higher Education: लॉ यूनिवर्सिटी का नए कोर्स और एफिलिएशन पर फोकस

पहुंची चिकित्सा टीम
पुलिस की सूचना पर तत्काल चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। डॉ. शोएब अहमद ने बताया कि पप्पू केरल से 20 दिन पहले अजमेर आया था। वह शेल्टर होम से तीन दिन पहले भागा था। जांच में बेहोशी जैसी हालात में मिला। उसके शरीर का तापमान 37.8 डिग्री आया है। युवक को तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया।

Read More: Corona Impact: भर्ती और वार्षिक परीक्षा से लेकर कक्षाओं में दिखेगा बदलाव