scriptCorona positive: लगाया क्लाक टावर थाना इलाके में कफ्र्यू | Corona positive: Ajmer got first corona positive patient | Patrika News

Corona positive: लगाया क्लाक टावर थाना इलाके में कफ्र्यू

locationअजमेरPublished: Mar 28, 2020 11:42:08 am

Submitted by:

raktim tiwari

मेडिकल की सौ टीम क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं।

Corona positive: अजमेर में मिला कोरोना पॉजीटिव, खारीकुई में curfew

Corona positive: अजमेर में मिला कोरोना पॉजीटिव, खारीकुई में curfew

अजमेर.

कोरोना ने अजमेर में दस्तक दे दी है। शहर के खारीकुई इलाके में पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। यह जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती था। जांच में इसके कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हो गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। पुलिस ने क्लाक टावर थाना इलाके की रोड सील करने के बाद कफ्र्यू लगा दिया है। मेडिकल की सौ टीम क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं।
Read M0re: यह कैसा लॉक डाउन,भीलवाड़ा से बैखौफ अजमेर आ रहे अवैध वाहन,पुलिस नहीं कर रही बैरिकेटिंग

खारीकुई में रहने वाला सेल्समैन 22 मार्च को अजमेर लौटा था। वह पंजाब सहित कई राज्यों में कामकाज करता है। बुखार और जुखाम होने पर उसे शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में उसकी कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हो गई।
Read M0re: LOCK DOWN में भी छलक रहे जाम…चोरी छुपे चल रहा है शराब का कारोबार

प्रशासन सतर्क, फिलहाल कफ्र्यू नहीं
जिला प्रशासन ने तत्काल खारीकुई इलाके में कफ्र्यू लगा दिया। मेडिकल की सौ टीम क्षेत्र में पहुंच गई हैं। टीम पीडि़त और आसपास के इलाकों में सर्वे कर रही है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है। क्षेत्र में किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो