20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona virus: फिर भी खुले अजमेर में कोचिंग इंस्टीट्यूट और स्कूल

पत्रिका टीम ने पहुंची तो मोबाइल पर भेजे स्कूल-कॉलेज ने मैसेज।

2 min read
Google source verification
school open

school open

अजमेर.

कोरोना वायरस से संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद शनिवार को कई कोचिंग संस्थानों, निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राएं पहुंच गए। पत्रिका टीम ने जायजा लिया तो कई जगह संस्थान चलते मिले। टीम को देखकर कोचिंग संस्थानों और स्कूल ने बच्चों को छोडऩे के साथ ही अभिभावकों को मोबाइल पर मैसेज भेजे।

Read More: RPSC: आयोग ने मांगी उत्तरकुंजी पर आपत्ति, 19 तक मिलेगी सुविधा

कई विद्यार्थियों ने छोड़ा हॉस्टल

सोफिया कॉलेज सहित अन्य निजी हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया। विद्यार्थी सामान लेकर घर लौटते दिखे। इंजीनियरिंग कॉलेज, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल में विद्यार्थी फिलहाल रुके हैं। सरकार के आदेश के तहत संस्थानों में कोई नाटक, कार्यक्रम अथवा म्यूजिक कंसर्ट नहीं हो पाएगा।

Read More: Problem: बी.कॉम के पेपर में गलती, चकराए स्टूडेंट्स

सिनेमाघर में शो कैंसिल
शहर के जयपुर रोड, पंचशील, बजरंगगढ़ घाटी और श्रीनगर रोड स्थित सिनेमाघरों ने शो कैंसिल कर दिए। इनके टिकट विंडो सूने रहे। कई सिनेमाघरों के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया, ताकि दर्शकों को जानकारी रहे।

कई स्कूल में परीक्षाएं खत्म, कुछ में यथावत

कुछ निजी स्कूल की पहली से नवीं व ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं भी इन दिनों जारी हैं। मयूर, सेंट स्टीवंज सहित कई स्कूल में परीक्षाएं हो चुकी हैं। एमपीएस ने 16 से 18 मार्च तक पेपर यथावत रखे हैं। सेंट एंसलम्स स्कूल में सभी वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। जिन स्कूल में अगले सप्ताह परिणाम निकलने हैं वे भी पेरेंट-टीचर मीटिंग स्थगित करने की तैयारी में हैं। सोफिया स्कूल ने 16 मार्च को होने वाली छठी से नवीं और ग्यारहवीं के परीक्षाएं स्थगित की हैं। यह परीक्षाएं 31 मार्च को होंगी।

Read More: Crisis: बेहतर नहीं है इनके हालात, मुश्किल से चुका रहे वेतन-भत्ते

यूनिवर्सिटी में दोपहर बाद पालना
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी राजभवन के कैलेंडर से संचालित होने के कारण वहां सरकार के आदेश नहीं माने गए। द्वितीय शनिवार की छुट्टी होने से प्रशासनिक कामकाज नहीं हुआ। राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग-चार के आदेश मिलने के बाद 30 मार्च तक कक्षाएं स्थगित की गई।

मेयो कॉलेज में 21 से गर्मियों की छुट्टी
मेयो कॉलेज प्रशासन ने 21 मार्च से ही गर्मियों की छुट्टी का फैसला किया है। प्रशासन ने देश-विदेश में छात्रों के परिजनों को ई-मेल और एसएमएस किए हैं। बोर्डिंग स्कूल होने के कारण छात्रों को परिजनों के साथ ही भेजा जाएगा। मेयो कॉलेज अब जून में खुलेगा। मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल में भी परिजनों को सूचित किया गया है।