
HOLI 2020...पुलिस की होली पर कोरोना का साया !
अजमेर. होलिका दहन और धुलंडी पर लगातार दो दिन की ड्यूटी के बाद मंगलवार को पुलिस के जवानों ने होली मनाई। पुलिस की होली पर कोरोना वायरस का असर नजर आया। पुलिस लाइन में खेली जाने वाली पुलिस कर्मियों की सामूहिक होली मुख्यालय के आदेश पर स्थगित रखी गई। हालांकि एसपी आवास समेत पुलिस थानों पर पुलिस अधिकारी व जवान डीजे की धुन पर थिरकते और एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाते नजर आए।
बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आवास पर पुलिस अधिकारी व थानाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे। यहां एसपी ने उनके गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद शहर के विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर नाच-गाकर होली मनाई। अभय कमांड सेंटर पर जिला स्पेशल टीम के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों ने जमकर होली खेली।
सामूहिक होली पर थी रोक
राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस को रोकने के एहतियातन उपायों में सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों को स्थगित करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने भी प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर पुलिस लाइन में मनाई जाने वाली सामूहिक होली को भी स्थगित रखने का निर्णय लिया था।
Published on:
12 Mar 2020 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
