scriptकोरोना का कोहराम: ‘सारथी’ संभालेंगे बेसहारा गायों का जिम्मा | corona virus: 'Sarathi' will take charge of destitute cows | Patrika News

कोरोना का कोहराम: ‘सारथी’ संभालेंगे बेसहारा गायों का जिम्मा

locationअजमेरPublished: Mar 29, 2020 12:12:18 pm

Submitted by:

Preeti

कोरोना संकट के दौरान गोवंश की देखभाल का संकल्प, चारा मंगवाएगी संस्था, निगम कर्मी गायों को डालेंगे

कोरोना का कोहराम:  'सारथी' संभालेंगे बेसहारा गायों का जिम्मा

कोरोना का कोहराम: ‘सारथी’ संभालेंगे बेसहारा गायों का जिम्मा



अजमेर. कोरोना संकट के दौरान प्रशासनिक अमला जहां खानाबदोश, अटके मुसाफिर,जरूरतमंद लोग और दिहाड़ी कामगारों के खाने-पीने के इंतजाम कर रहा है। वहीं नगर की एक सेवाभावी संस्था सडक़ों पर यहां-वहां घूम रहे लावारिस मूक पशुओं की सेवा के संकल्प के लिए आगे आई है। बीते 4 साल से नगर भर में सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्य से जुड़ी संस्था सारथी आपके साथ ने नगर निगम की सीमा के भीतर लावारिस गोवंश की सेवा का बीड़ा उठाया है । संस्था के अध्यक्ष व कंप्यूटर व्यवसाई केसरगंज निवासी मनीष गोयल केे अनुसार गोवंश को नियमित रूप से हरा चारा मुहैया करवाए जाने का अभियान रविवार से शुरू किया जाएगा। यह लॉक डाउन की समाप्ति तक जारी रहेगा ।
निगम का लेंगे सहयोग
संस्था उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल व गो सारथी मुहिम के संयोजक नौरत बंसल के अनुसार संस्था का एक्शन प्लान नगर निगम की सहायता से अमल में लाया जाएगा। इसके लिए संस्था ने रविवार से नगरीय सीमा में चारा उत्पादक को चारे की गाडिय़ां निर्धारित समय पर शहर की सीमा पर निगम कार्मिकों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी है। उनका भुगतान संस्था की ओर से किया जाएगा । जबकि चारा वितरक निगम को चारा
सौंपेंगे। जो निगम सीमा के भीतर सडक़, गलियों में लावारिस घूमते गोवंश को डालेंगे ।

वीसी के जरिए सदस्यों ने लिया निर्णय
संस्था के जय गोयल के अनुसार लॉक डाउन अवधि के दौरान इस सेवा कार्य के लिए रविवार को संस्था के सदस्यों को कमल कुमार, कुलदीप सिंह, नितेश अग्रवाल, राहुल गोयल ,पीयूष चांदावत, कमल गर्ग ,विनोद बंसल व अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस कर इस बाबत सर्वसम्मति से गोवंश को चारा मुहैया करवाए जाने का निर्णय लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो