24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus: नहीं दिखेगी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर में भीड़

सरकार ने जारी किए हैं निर्देश। 30 मार्च तक रहेंगे बंद।

2 min read
Google source verification
school college close

school college close

अजमेर. स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर में शनिवार से भीड़ नहीं दिखेगी। राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर इन्हें 30 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। कोरेाना वायरस के प्रकोप के चलते यह व्यवस्था की गई है।

देश-विदेश में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा है। राजस्थान सरकार ने देर रात आदेश जारी कर सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए। हालांकि शनिवार को कई बच्चे स्कूल जाते दिखे। लेकिन स्कूल ने बच्चों के पेरेन्ट्स को मोबाइल पर मैसेज भेजे। सरकार के आदेश के तहत कोई नाटक, कार्यक्रम अथवा म्यूजिक कंसर्ट नहीं हो पाएगा।

Read more: MDSU: शुरू होंगे इंटीग्रेटेड लॉ, बी.फार्मा और बीए-बीएससी बीएड कोर्स

कोरोना से रहें सावधान
कोरोना वायरस के चलते सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को एकसाथ कहीं जुटने को मना किया गया है। इसके अलावा सर्दी, जुखाम होने पर तत्काल चेकअप कराने और दवाएं लेने को कहा गया है। मालूम हो कि अजमेर में फरवरी अंत में मार्च में पिछले दिनों कुछ कोरोना वायरस संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हुए थे।

Read more:CBSE: ढंग से जांचनी होगी कॉपियां, परीक्षा में देना होगा सहयोग

केवल परीक्षाएं रहेंगी जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं यथावत चलेंगी। यह परीक्षाएं मार्च अंत और अप्रेल के पहले पखवाड़े तक होंगी। इसके अलावा दोनों बोर्ड से जुड़े सरकारी, निजी स्कूल बंद रहेंगे। कॉलेज में भी कक्षाएं नहीं लगेंगी। एमडीएस यूनिवर्सिटी राजभवन के आदेशानुसार चलती है। लिहाजा वहां कक्षाएं फिलहाल स्थगित नहीं हुई हैं।

इंटरव्यू हों तो मिलें सरकार को जनसंपर्क अधिकारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का इंतजार है। परीक्षा परिणाम जारी हुए ढाई महीने बीत चुके हैं। आयोग ने साक्षात्कार कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 26 जनसंपर्क अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोग ने बीते वर्ष जून में आवेदन मांगे थे। लिखित परीक्षा 22 अक्टूबर को कराई गई। आयोग ने 13 दिसंबर को इसका परिणाम जारी किया गया। इसमें 81 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए।

शैक्षिक योग्यता पर उठाए थे सवाल
जनसंपर्क अधिकारी पद की शैक्षिक योग्यता को लेकर कई अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई थी। अभ्यर्थियों ने आयोग को