7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CORONA: अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- ये करें देसी उपाय

अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- नमक पानी से भी धो सकते हैं मुंह हाथ

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Mar 31, 2020

अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान-  ये करें देसी उपाय

अगर नहीं है घर में सैनिटाइजर तो ना हो परेशान- ये करें देसी उपाय


अजमेर .कोरोना वायरस(कोविड-19)के केस ज्यों -ज्यों देश-प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं।त्यों-त्यों लोग ज्यादा सावधनियां बरतने लगे हैँ। सभी लोग मास्क व सेैनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। यदि आपके घर में सैनिटाइजर नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप आधा बाल्टी गुनगुने पानी में 4 चम्मच नमक मिलाकर घोल लें । इससे हाथ- पैर, मुंह और नाक के अंदर वाले हिस्से को धोते रहें।

वायरस का असर नहीं होगा । जिन्हें सर्दी जुखाम की समस्या है वह भी धो लें तो उन्हें भी आराम मिलेगा। जिनके गले में खराश या संक्रमण है वह गुनगुने नमक वाले पानी में थोड़ी हल्दी मिलाकर गरारे करें । दांतों की समस्या में भी इससे लाभ मिलेगा । सरसों के तेल में कोई भी वायरस जिंदा नहीं रह सकता । सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नाक कान में लगाएं ।


गर्म पानी से पीने से भी होता है बचाव
वायरस शुरू के दो-तीन दिन तक गला पकड़ता है ऐसे में गुनगुना पानी, काढ़ा, चाय ,सूप पीते हैं तो कुछ हद तक लाभ मिलता है। गुनगुना पानी पीने से राहत जरूर मिलती है