
#CORONAVIRUS : कोरोना भाग ज्यारे, पीसांगन में डॉक्टर कोनी रे......
पीसांगन. सामुदायिक चिकित्सालय में चिकित्सकों की मांग को लेकर 22 दिन से जारी धरना प्रदर्शन सोमवार को उग्र हो गया। ग्रामीणों ने बाजार बंद कराने के बाद मांगलियावास रोड पर जाम लगा दिया। इससे दोनों और वाहनों की कतारें लग गई। जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी, थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। लेकिन सडक़ जाम कर बैठे प्रदर्शनकारी स्थाई चिकित्सकों की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान 3 घण्टे तक जाम लगा रहा। आखिरकार अग्रिम आदेश तक 3 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाने के बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खोला। साथ ही धरना भी समाप्त किया।
सामुदायिक चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर गत 23 फरवरी को ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया। एक सप्ताह तक सुनवाई नही होने पर चिकित्सा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सोमवार को ग्रामीण के सब्र टूट गया और चिकित्सालय के सामने जमा हो गए। साथ ही बस स्टैंड चौराहा, गणगौरी चौक, बजरंग मार्केट, सदर बाजार, नया बाजार समेत गली मोहल्लों की दुकानों को बंद कराया। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी मांगलियावास रोड पहुंचे। जहां सडक़ पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने रास्ता बदलकर वाहन निकालने लगे। इस दौरान उपखंड अधिकारी समदरसिंह भाटी, थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह राठौड़ व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम मोयल के साथ वार्ता के लिए सरपंच प्रतिनिधि लालचंद प्रजापत, भड़सुरी के पूर्व सरपंच बलदेव गुर्जर, जसवंतपुरा के पूर्व सरपंच पप्पूराम कुमावत, उप सरपंच बद्रीप्रसाद साहू आदि से बातचीत हुई। जिसमे अग्रिम आदेश तक 3 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाने के आदेश दिए। जिससे अब अस्पताल में 4 चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
कोरोना भाग ज्यारे, पीसांगन में डॉक्टर कोनी रे...
इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया। जहां प्रदर्शनकारी हरिकीर्तन करने लगे, वही प्रदर्शनकारी हरिकीर्तन के साथ ही भजन गाने लगे कि कोरोना भाग ज्यारे, पीसांगन में डॉक्टर कोनी रे...कोरोना भाग ज्यारे...
Published on:
17 Mar 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
