अजमेर

निगम एडीए को सौंप रहा पत्रावली, 1700 लोगों को मिलेंगे पट्टे

अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त की सोमवार को हुई मैराथन बैठक के अगले ही दिन मंगलवार से नगर निगम ने पट्टों संबंधित पत्रावलियां अजमेर विकास प्राधिकरण को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे करीब 1700 पट्टे शहरवासियों को मिलेंगे।

less than 1 minute read
Sep 19, 2023
निगम एडीए को सौंप रहा पत्रावली, 1700 लोगों को मिलेंगे पट्टे

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त की सोमवार को हुई मैराथन बैठक के अगले ही दिन मंगलवार से नगर निगम ने पट्टों संबंधित पत्रावलियां अजमेर विकास प्राधिकरण को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे करीब 1700 पट्टे शहरवासियों को मिलेंगे।

एडीए पहुंचेंगी पत्रावलियां

नगर निगम से पट्टे जारी करने संबंधी पत्रावलियां बुधवार तक अजमेर विकास प्राधिकरण पहुंचा दी जाएंगी। हालांकि इसकी शुरुआत मंगलवार को कर दी गई। प्राधिकरण प्रशासन का कहना है कि इसके बाद दोनों जोन में करीब 1700 पट्टे जारी किए जा सकेंगे। 30 सितम्बर तक पट्टे जारी करने की मियाद है। लेकिन इस अवधि मे कार्य दिवस मात्र छह बचे हैं। ऐसे में कुछ दिनों में पत्रावलियां पूर्ण कर डिमांड नोट निकालना चुनौतीपूर्ण है।

राठौड़ ने दिए निर्देश

इससे पहले आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में नगर निगम, एडीए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राठौड़ ने पट्टे देने में देरी की वजह को लेकर अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने जल्द पट्टे दिए जाने के निर्देश दिए।

प्रताप नगर पार्क के लिए वित्तीय मंजूरीराठौड़ ने एडीए द्वारा प्रताप नगर पार्क नवनिर्माण के लिए वित्तीय मंजूरी बाबत भी जानकारी दी। उन्होंने दरगाह संपर्क सड़क को भी शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, नगर निगम आयुक्त सुशील यादव व एडीए आयुक्त श्रीनिधि बी टी मौजूद रहे।

सुभाष उद्यान में टिनशेड की दरकार
अजमेर. सुभाष उद्यान में सुबह सैर करने वाले लोगों को बारिश व धूप में बचाव के लिए टिनशेड लगाने को पूर्व पार्षद सत्यनारायण गर्ग ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।

पत्र में बताया कि सुभाष उद्यान में धूप व बारिश में बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं।

Published on:
19 Sept 2023 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर