scriptRajasthan News-सीओ की मौजूदगी में हंगामा करता पार्षद पुत्र शांतिभंग में गिरफ्तार | Councillor's son arrested for disturbing peace after creating ruckus in presence of CO | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News-सीओ की मौजूदगी में हंगामा करता पार्षद पुत्र शांतिभंग में गिरफ्तार

चौरसियावास रोड अभियंता नगर के भूखंड पर विवाद का मामलासीओ के नक्शा मौका बनाने के दौरान किया हंगामा

अजमेरOct 02, 2024 / 02:23 am

manish Singh

सीओ की मौजूदगी में हंगामा करता पार्षद पुत्र शांतिभंग में गिरफ्तार

शांतिभंग में गिरफ्तारी के बाद एडीएम सिटी की कोर्ट में पेशी पर आए पार्षद वीरेन्द्र वालिया का पुत्र पुनित वालिया।

अजमेर(Ajmer News). चौरसियावास रोड अभियंता नगर में जमीन को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय वैश्य समाज जमीन मालिक के पक्ष में उतर आया। पीडि़त दिनेश खंडेलवाल ने समाज के पदाधिकारियों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) ओमप्रकाश को ज्ञापन दिया। इधर, प्रकरण में अनुसंधान कर रहे सीओ (नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा घटनास्थल का मौका नक्शा बनाने पहुंचे। यहां पार्षद पुत्र पुनीत वालिया पहुंच गया। पुलिस अफसर के सामने हंगामा कर रहे पुनीत को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार शाम प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी व सीओ (नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा चौरसियावास रोड अभियंता नगर स्थित दिनेश खंडेलवाल की खातेदारी जमीन पर पहुंचे। अनुसंधान अधिकारी के पहुंचने की सूचना मिलते ही पार्षद वीरेन्द्र वालिया का पुत्र पुनिता वालिया भी पहुंच गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान पुनीत द्वारा लगातार टिप्पणी किए जाने पर पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें…धनसिंह से जानमाल का खतरा बता मांगा आर्म्स लाइसेंस

छह माह के लिए पाबंद कर छोड़ा

करीब चार घंटे थाने मे बंद रखने के बाद रात 8 बजे उसे एडीएम (सिटी) गजेन्द्र सिंह राठौड़ की कोर्ट में पेश किया। जहां एडीएम सिटी ने छह माह के लिए पाबंद की कार्रवाई करते हुए उसे जमानत पर छोड़ने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें…सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ छात्रा का देहशोषण

समाज ने डीआईजी से लगाई गुहार

सुबह 11 बजे अन्तरराष्ट्रीय वैश्य समाज के संरक्षक, अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल, पार्षद नकुल खंडेलवाल, मनीष सेठी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग डीआईजी ओमप्रकाश से मुलाकात कर पीडित दिनेश खंडेलवाल के स्वामित्व की भूमि पर पार्षद व उसके पुत्र द्वारा कब्जा करने की धमकी देने व 50 लाख की मांग करने का आरोप लगाया।

इनका कहना है…

चौरसियावास रोड अभियंता नगर में मौका नक्शा बनाने पहुंचे थे। यहां पर पुनीतत वालिया की ओर से अशांति फैलाई जाने पर शांतिभंग में गिरफ्तार किया। प्रकरण में सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
रूद्र प्रकाश शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक(नॉर्थ)

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News-सीओ की मौजूदगी में हंगामा करता पार्षद पुत्र शांतिभंग में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो