रेलवे स्टेशन रोड केसरगंज तिराहे के पास बनी मुगलकालीन इमारत के रखरखाव व दीवार निर्माण कार्य करने पर विवाद की स्थित बन गई। क्षेत्रीय पार्षद भारती श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा को सूचना दी। हाड़ा के निर्देश पर मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता ने मौके की स्थिति अनुसार श्रमिकों को काम करने की हिदायत दी।
पार्षद श्रीवास्तव ने बताया कि केसरगंज वार्ड 16 में मुगलकालीन बीबी का मकबरा स्थित है। जहां दीवार बनवाई जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि दीवार निर्माण की सीमा में सरकारी नाली को भी लिया जा रहाहै, जिससे नाली की सफाई नहीं हो सकने से आसपास की इमारतों में भी सीलन पहुंचती है।
इसकी शिकायत महापौर से करने के बाद उनके निर्देश पर मौके पर पहुंचे अभियंता ने काम कर रहे कर्मचारियों को दीवार निर्माण से नाला जाम नहीं होने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।