
वडोदरा में एसएमसी की दबिश, 78 लाख की विदेशी शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार,वडोदरा में एसएमसी की दबिश, 78 लाख की विदेशी शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार,सिंगावल में देश का पहला रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर तैयार
देश का पहला रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर सिंगावल (केकड़ी) में बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन के लिए परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड्करी को न्यौता दिया गया है। संभवत: जनवरी में उनकी उपलब्धता के आधार पर उद्घाटन की तिथि का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान जनवरी में गडकरी सेंटर का उद्घाटन कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा सोसायटी सदस्य व आरटीओ सीकर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इसमें फ्रेशर ट्रेनिंग, लाइसेंस को रिन्युअल, जो लाइसेंस निरस्त किए उनका पुन: नवीनीकरण, कुशल चालक, विदेशों में ड्राइविंग करने जाने के इच्छुक चालक तथा टैंकर चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की अध्यक्ष ऋतु चौहान ने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से मिलकर उद्घाटन के लिए अजमेर आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद भारत सरकार के सदस्य डॉ. निर्मल जैन भी मौजूद रहे।
Published on:
04 Jan 2024 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
