21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्य तेल की फैक्ट्री में कोर्ट कमिश्नर ने किया निरीक्षण

– हाईकोर्ट मे पेश करेंगे रिपोर्ट, प्राथी ने ट्रेड मार्क एक्ट के तहत शिकायत  – पैकिंग मटीरियल पाया गया अजमेर.दौराई में एक खाद्य तेल बनाने की कंपनी के नाम से माल को बेचने की नीयत से पैकिंग मटीरियल भंडारण करने का मामला सामने आया है। मामले में प्राथी की ओर से ट्रेड मार्क कानून के […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jan 25, 2025

court news

court news

- हाईकोर्ट मे पेश करेंगे रिपोर्ट, प्राथी ने ट्रेड मार्क एक्ट के तहत शिकायत

- पैकिंग मटीरियल पाया गया

अजमेर.दौराई में एक खाद्य तेल बनाने की कंपनी के नाम से माल को बेचने की नीयत से पैकिंग मटीरियल भंडारण करने का मामला सामने आया है। मामले में प्राथी की ओर से ट्रेड मार्क कानून के तहत की गई शिकायत के बाद राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर आदेश से कोर्ट कमिश्नर ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया व वहां मौजूद माल की सूची आदि का ब्यौरा लिया। प्रकरण की मौका रिपोर्ट आगामी पेशी पर हाईकोर्ट में दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र मेड़ता सिटी (नागौर) में एक वेजीटेबल उत्पाद निर्माता जगदंबा वेजीटेबल प्रॉडक्ट प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक गौतम लाल टांक ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। इसमें दौराई िस्थत सालासर बालाजी ऑयल मिल के प्रबंधक प्रतिनिधि को विपक्षी पक्षकार बनाया। याचिका में बताया गया कि प्राथी का उत्पाद सुपर पोस्टमेन के नाम से पंजीकृत है। उसके उत्पाद की नकल करते हुए हूबहू पैकिंग मटीरियल तैयार करने की शिकायत की। एवं इसमें स्थायी निषेधाज्ञा दिलाने की मांग की। इससे हुए नुकसान आदि की भी मांग की। इसकी अर्जी सैशन कोर्ट मेड़ता में लंबित है। विपक्षी पक्षकार ने शिव पोस्टमेन के नाम से बनाने की शिकायत की।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट कमिश्नर श्रेयांस मेहता दौराई पहुंचे। यहां उन्होंने फैक्ट्री में मौजूद पैकिंग मटीरियल, मार्क, लोगो लेबल, टिन,, बोतलें व पैकिंग बॉक्स आदि की सूची तैयार की। यह रिपोर्ट 28 जनवरी से पहले हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। प्रकरण की सुनवाई अब 28 जनवरी को होगी।इनका कहना है

पैकिंग मटीरियल मिला है। इसमें लेबल, बोतल, ढक्क्न व पुटठे के पैकिंग मटीरियल शामिल है। रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को पेश की जाएगी।श्रेयांस मेहता, कोर्ट कमिश्नर

-----------------------

दोनों नाम में फर्क है हमारे पास शिव पोस्टमेन है दोनों नाम में फर्क है। हमने में पंजीकरण के लिए आवेदन कर रखा है।

विजय, विपक्षी , प्रतिनिधि

-------------------

मामले की जांच की जाएगी। पैंकिंग मटीरियल तैयार पाया गया है।लाखों रुपए का पैकिंग मटीरियल, खाली टिन, स्टीकर आदि पाए गए हैं। खाली टिन भी पाए गए हैं। कमिश्नर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, वकील