2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चचेरी बहन ही निकली कातिल, प्रेम प्रसंग के चलते उतारा मौत के घाट

बहन का बॉयफ्रेंड से बात करना गुजरा नागवार, खेत में सिर पर किया लकड़ी से प्रहार

2 min read
Google source verification
kekri

पुलिस गिरफ्त में हत्या की आरोपी चचेरी बहन।

Kekri News पुलिस ने केकड़ी के समीपवर्ती ग्राम मेवदाखुर्द में तीन दिन पहले हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को आरोपी चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आपसी मनमुटाव और मना करने के बाद भी प्रेमी से बात करने से नाराज चचेरी बहन ने सिर पर लाठी मारकर युवती को मौत के घाट उतारा है। पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर मामले की कड़ी से कड़ीजोड़ने का प्रयास कर रही है।

खेत पर पशु चराने गई

सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि प्रकरण में मेवदाखुर्द निवासी महावीर जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि उसकी पुत्री प्रिया व भतीजी पूजा (20) पुत्री दुर्गालाल जाट गुरुवार सुबह खेत पर पशु चराने गई थीं। परिवार के अन्य सदस्य पास ही भोलेनाथ की सहस्रधारा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

ज्वार के खेत में मिला शव

प्रिया लगभग ढाई बजे घर आ गई, जबकि पूजा शाम तक नहीं लौटी। परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसका शव शांति गुर्जर के ज्वार के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे। इनके आधार पर पुलिस ने मृतका पूजा की चचेरी बहन प्रिया से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।

साथ रहते हैं दोनों परिवार

जानकारी के अनुसार प्रिया की मां की मृत्यु लगभग 13 वर्ष पहले हो चुकी है। इसके बाद से वह ननिहाल में रह रही थी। केकड़ी में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के चलते वह पिछले कुछ साल से मेवदाखुर्द आकर रहने लगी। पूजा व प्रिया का परिवार साथ रहता है। पुलिस के अनुसार प्रिया व पूजा के बीच अक्सर मनमुटाव रहता था।

बॉयफ्रेंड से करती थी बात

प्रिया पढ़ाई में तेज थी, इसके चलते वह घर के कामकाज को प्राथमिकता नहीं देती थी। यही बात पूजा को नागवार गुजरती थी। वह अक्सर उसे उलाहना देती रहती थी। कुछ दिन पहले प्रिया को पता चला कि पूजा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती है। उसने कई बार पूजा से मना भी किया, मगर पूजा ने उससे बात करना बंद नहीं किया। इसी बात को लेकर दोनों बहनों के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा था।

सिर पर लकड़ी से वार

वारदात वाले दिन प्रिया भैंस चराने खेत पर गई तो पूजा भी उसके पीछे आ गई और उसे घर जाकर काम करने की बात कही। इसी दौरान प्रिया ने खेत की मेड़ पर बैठी पूजा के सिर पर लकड़ी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद पूजा खेत में भरे पानी में गिर गई। इसके बाद प्रिया उसे उसी हालत में छोड़कर घर चली गई।

आरोपी के पिता ने ही दी थी रिपोर्ट

युवती की हत्या के मामले में पुलिस को रिपोर्ट आरोपी के पिता ने ही पुलिस को दी थी। 15 अगस्त को पूजा का शव मिलने के बाद उसके चाचा और आरोपी प्रिया के पिता महावीर जाट ने ही पुलिस में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।