ऑनलाइन कक्षाओं की मांग
कॉलेज में कोरोना संक्रमित केस आने के बाद विद्यार्थियों सहित परिजनों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने राज्य सरकार और कॉलेज से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है। कई विद्यार्थियों-परिजनों ने ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगाने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाने की बात कही है।
काउन्टडाउन: 9 दिन में तलाशना होगा आरपीएससी का नया अध्यक्ष रक्तिम तिवारी/अजमेर. राजस्थान लोक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव के कार्यकाल काउन्डाउन शुरू हो गया है। दस दिन में राज्य सरकार को नए अध्यक्ष की नियुक्ति करनी होगी। स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई तो एक्ट के अनुसार आयोग में वरिष्ठतम सदस्य को पत्रावलियां भेजकर नियमित प्रवृति के कामकाज जारी रखे जाएंगे।
अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 1 दिसंबर को पूरा होगा। सरकार के इसी दिन शाम 6 बजे तक नए अध्यक्ष की तैनाती करने पर यादव कार्यभार सौंपकर रिलीव होंगे। ऐसा नहीं हुआ तो वे पद त्याग (रिलेंक्विश) करेंगे। पूर्व में साल 2017 में श्यामसुंदर शर्मा और 2018 में डॉ. आर.एस.गर्ग भी ऐसा कर चुके हैं।