
marriage ceremony restrictions
अजमेर.
कोरोना संक्रमण-ओमिक्रॉन वायरस शादी-समारोह का का मजा किरकिरा करने वाला है। महज सौ मेहमानों को निमंत्रण, वैक्सीन के डबल डोज नाइट कफ्र्यू और कोरोना गाइड लाइन के चलते आयोजकों सहित टेंट-कैटरिंग सहित अन्य लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कई शादी-मुर्हूत और अन्य समारोह टाल रहे हैं। हलवाइयों-कैटर्स को बड़े ऑर्डर कैंसिल कर छोटे पैकेज देने पड़ रहे हैं।
मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी से शादियों, मुर्हूत और अन्य शुभकार्यों की शुरुआत होनी है। 15 से 24 जनवरी तक कई विवाह मुर्हूत हैं। सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते गाइड लाइंस जारी की हैं। महज सौ मेहमान की संख्या, नाइट कफ्र्यू, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई सख्ती की गई हैं। इससे आयोजक सहित टैंट केटरिंग व्यवसायी, पुरोहित, हलवाई परेशान हैं।
30 हजार लोगों को रोजगार
जिले में 700 से अधिक टेंट व्यवसायी, 350 से ज्यादा हलवाई-केटर्स हैं। इनसे 30 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। जिनमें फ्लावर डेकोरेशन, डीजे साउन्ड, लाइट-बैंड और अन्य शामिल हैं। अधिकांश हलवाइयों ने कोरोना संक्रमण और सख्त पाबंदियों के चलते बड़े ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। कैटरिंग कामकाज करने वाले हरीश कुमार ने बताया कि महज सौ लोगों की अनुमति से कैटर्स और हलवाइयों को भी बड़े प्रोग्राम छोडऩे पड़ रहे हैं।
टाली शादियां, बदलने पड़ रहे प्रोग्राम
-15 जनवरी को इंदौर में ऐश्वर्या और अनुज कुमार का विवाह होना था। परिवारों की सहमति से शादी को स्थगित किया गया।
-22 जनवरी को सिद्धार्थ सिंह और सुरभि की अजमेर में शादी होनी है। सारे बड़े प्रोग्राम कैंसिल कर सिर्फ हल्दी-मेहंदी और पाणिग्रहण संस्कार और अन्य कार्यक्रम होंगे।
-कुमार आशीष और गौरान्वी की 23 जनवरी को जयपुर में शादी और 24 को अजमेर में रिसेप्शन होना था। अब केवल कुछ मेहमानों के साथ शादी होगी। अन्य कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है।
दे रहे छोटे पैकेज
शादी समारोह स्थल, कैटरिंग, हलवाई और अन्य को भी कार्यक्रमों में तब्दीली करनी पड़ी है। वे आयोजकों को सरकार की गाइडलाइन और आवश्यकतानुसार छोटे पैकेज ऑफर कर रहे हैं। इनमें 25 से 100 मेहमानों के लिए भोजन-समारोह की व्यवस्था शामिल है। बैंड-बाजों, ढोल को लेकर भी आवश्यकतानुसार पैकेज मुहैया कराए जा रहे हैं।
यह है सरकार की गाइडलाइन
-शादी-समारोह में 100 लोगों की अनुमति
-ज्यादा मेहमान बुलाने पर 10 हजार का जुर्माना
-वैक्सीन के दोनों डोज लेने जरूरी
-विवाह-समारोह की ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी
-प्रशासन द्वारा शादी-समारोह की वीडियोग्राफी
-नो मास्क नो एन्ट्री की पालना जरूरी
-रात्रि 11 से सुबह 5 बजे नाइट कफ्र्यू
Published on:
09 Jan 2022 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
