
जबलपुर में किया था मर्डर, अजमेर पुलिस की लोकेशन से गिरफ्तार
जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने सिरोही के स्वरूपगंज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजमेर रोडवेज बस स्टैंड पर एटीएम बूथ से कैश निकालने के बाद बस में बैठा था। स्वरूपगंज थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जबलपुर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक राधा कृष्ण नगर निवासी हेमंत भदाणे (29) ने बीती 7 नवम्बर को जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में युवती को बुलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। वह छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से फरारी काटता हुआ 18 नवम्बर को सुबह अजमेर पहुंचा। उसने रोडवेज बस स्टैंड स्थित एटीएम से कैश निकाला और बस में सवार हो गया।
अजमेर पुलिस ने दी सूचना
अजमेर में एटीएम से कैश निकालने की जानकारी बैंक के माध्यम से जबलपुर पुलिस को लगी। इसको लेकर तत्काल अजमेर पुलिस से सम्पर्क किया गया। एडिशनल एसपी विकास सांगवान के अनुसार आरोपी के अजमेर छोड़ने की जानकारी मिलने पर सिरोही के स्वरूपगंज थाने की पुलिस को सूचित किया गया। स्वरूपगंज थाने की पुलिस ने चैक प्वाइंट पर बस रोककर हेमंत को दबोच लिया।
पकड़वाया युवती के एटीम ने...
एमपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) उमेश जोगा ने बताया कि आरोपी युवती से प्यार करता था। युवती की फोन पर ज्यादा व्यस्तता के चलते वह परेशान हो गया। फोन खंगालने पर युवती के कई लोगों के साथ फोटो मिले। इससे नाराज होकर उसने युवती की कलाई काटकर हत्या कर दी। वह एटीएम से ट्रांजेक्शन कर रहा था। उससे युवती का एटीएम, एक लाख 52 हजार 450 रुपए नकद, सोने की चेन और कान की बाली जब्त कर ली है।
Published on:
20 Nov 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
