15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: विक्रम शर्मा हत्याकांड का फरार आरोपी चढ़ा हत्थे

पुलिस को तीन महीने से आरोपी की तलाश थी। आरोपी अपनी बहन के पास गांव में आकर छिपा हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification
vikram sharma murder case

vikram sharma murder case

अजमेर.

विक्रम शर्मा हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी शुक्रवार देर रात सीमावर्ती गांव में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को तीन महीने से आरोपी की तलाश थी।

एसआई कंवरपाल के नेतृत्व में क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस टीम राज्य के सीमावर्ती जिले में पहुंची थी। पास की पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों व एएसआई राजू राम, भूपसिंह आदि के सहयोग से विक्रम शर्मा हत्या प्रकरण में संदिग्ध आरोपी हरियाणा के चौपटा गांव निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपनी बहन के पास गांव में आकर छिपा हुआ था।

22 जुलाई को हुआ था मर्डर
एसआई कंवरपालसिंह ने बताया कि अजमेर में यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष विक्रम शर्मा की 22 जुलाई की रात बी.के.कौल नगर में उसके बंगले के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर कर हत्या कर दी थी। परिजनों ने राहगीरों की मदद से उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया था। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप एएसपी सिटी सुरेंद्र भाटी, सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी समेत थाना प्रभारी पहुंचे थे।

सीबीएसई-दसवीं के पूरक परीक्षा परिणाम की तैयारी

अजमेर. सीबीएसई दसवीं के पूरक परीक्षा परिणाम की तैयारी में जुटा है। दसवीं की पूरक परीक्षाएं 22 से 28 सितंबर तक कराई गई थी। अजमेर रीजन में दसवीं के 3 हजार 559 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। बोर्ड कॉपियों की जांच करा रहा है।

विद्यार्थी करा सकेंगे अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन
दसवीं की पूरक परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन कराने के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके तहत विद्याार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परिणाम घोषित होने के बाद यह सुविधा मिलेगी। फीस ई-चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी।