25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime report : यहां चोरों ने किए लाखों पार, इन्हें नहीं  सोने-चांदी से सरोकार

शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीके कौल नगर-ज्ञान विहार कॉलोनी में चोर सूने मकान का ताला तोडकऱ करीब तीन लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए।  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jul 13, 2019

Theft

Theft

चोरों ने सूने मकान से उड़ाए तीन लाख रुपए
अजमेर. शहर में चोरी (Stealing case in Ajmer )का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीके कौल नगर-ज्ञान विहार कॉलोनी में चोर सूने मकान का ताला तोडकऱ करीब तीन लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। इस मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

ज्ञान विहार कॉलोनी निवासी सुशील गांधी ने बताया कि वे बीती 9 जुलाई को पारिवारिक कार्य से उदयपुर गए थे। 11 जुलाई को लौटने पर उन्हें घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। उन्होंने घर में चोर होने की आशंका से सावधानी बरतते हुए पहले घर की जांच की, लेकिन घर में कोई नहीं मिला।

Read More : Railway 33 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्री पकड़े, 1.54 करोड़ किए वसूल

अलमारी तोडकऱ निकाला कैश
नया बाजार के साड़ी व्यवसायी गांधी ने बताया कि चोरों ने बैडरूम की लकड़ी की अलमारियों को तोड़ा। उन्होंने एक पर्स में रखे दो लाख रुपए और दूसरे पर्स में रखे 87 हजार रुपए उड़ा लिए। इसके अलावा अन्य नकदी भी पार कर ली।

नहीं छेड़े चांदी के सिक्के-आभूषण

चोरों ने गांधी के मकान से सिर्फ कैश ही उड़ाया। अलमारी में एक पर्स में चांदी के सिक्के, सोने के आभूषण भी पड़े थे। इसके बावजूद सिक्के और आभूषण को हाथ भी नहीं लगाया। सूचना मिलने पर क्रिश्चियगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास के मकानों-क्षेत्र को चैक किया।

Read More : मोबाइल पर आए मैसेज ने उड़ाए होश,एटीएम से साढ़े तीस हजार रुपए पार

पिछले दिनों भी हुई थी चोरी
बीती 1 जुलाई को आंतेड़ छतरी योजना में राजेंद्र राठी के मकान में चोरी हो गई थी। चोर मध्यरात्रि करीब 2.15 बजे के दरम्यान खिडक़ी की ग्रिल तोडकऱ बैडरूम में घुसे। यहां भी चोर लकड़ी और लोहे की अलमारियों से करीब 1.50 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गए। इससे पहले 29 जून को शास्त्री नगर स्थित मेहंदी खोला माताजी मंदिर में चोरी हो गई थी। चोर लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और दुर्गा माता के मुकुट, सोने की नथ ले गए। तफ्तीश में लोहे का कटर भी पड़ा मिला था। चुराए गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई थी

Read More: Ajmer crime File : बहला-फुसला कर ले गया अपने घर, फिर किया ऩाबालिग से दुष्कर्म - पढ़ें अपराध से जुड़ी और भी खबरें