25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़ी अस्पताल में अपराधी सक्रिय

- आए दिन दे रहे वारदातों को अंजाम, मरीज दिखाने आए तीमारदार की जेब से उड़ाए 5 हजार रुपए, पार्किंग से बाइक गायब शहर के सामान्य चिकित्सालय में बाइक चोर और जेबकतरों का आतंक है। आस दिन बाइक चोरी और जेब काटने की की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को मरीज को दिखाने आए एक परिजन की जेब से आरोपी 5 हजार की नकदी निकाल ली।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 15, 2021

बाड़ी अस्पताल में अपराधी सक्रिय

बाड़ी अस्पताल में अपराधी सक्रिय

बाड़ी. शहर के सामान्य चिकित्सालय में बाइक चोर और जेबकतरों का आतंक है। आस दिन बाइक चोरी और जेब काटने की की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को मरीज को दिखाने आए एक परिजन की जेब से आरोपी 5 हजार की नकदी निकाल ली। वहीं अस्पताल की पार्किंग में रखी बाइक भी चोर चुराकर ले गए। दोनों घटनाओं से अस्पताल में परिजन एवं मरीज परेशान है। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ पीडि़तों ने पुलिस को शिकायत की है। जानकारी के अनुसार उपखंड के पूरा ओलावटी गांव निवासी समुंदर सिंह पुत्र रामदास जाटव बुधवार को सुबह अपने परिजनों को दिखाने आया था। ई मित्र पर पर्चा निकलवाने गया था कि अचानक उसकी जेब में कट लगाकर किसी ने पांच हजार की नकदी को पार कर दिया। जब उसने आकर अस्पताल में देखा तो कोई दिखाई नहीं दिया। ऐसे में उसने घटना को लेकर अस्पताल पीएमओ और स्टाफ को अवगत कराया। साथ में पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं दूसरी घटना अस्पताल की पार्किंग में हुई, जहां से चोर एक बाइक को चोर ले गए। अस्पताल में हुई इन दोनों घटनाओं से मरीजों और उनके अटेंडरों में आक्रोश देखा गया। दो सौ बेड और एक हजार से अधिक आउटडोर वाले सामान्य अस्पताल में सुरक्षा को लेकर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि देखने में आता है की अस्पताल के पास स्थित बसेड़ी रोड चौराहे पर पुलिस की गाड़ी 24 घंटे खड़ी दिखाई देती है, लेकिन वह बाइक और अन्य वाहनों से चालान काटते में व्यस्त दिखाई देती है।