26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…पाकिस्तानी जायरीन ने रोते-बिलखते ख्वाजा साहब के दर पर पेश की चादर

ख्वाजा गरीब नवाज का 811वां उर्स : चादर चलाने का सिलसिला जारी, हजारों जायरीन पहुंचे अजमेर, जुमे की नमाज आज

Google source verification

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स में शिरकत करने आए पाकिस्तानी के जायरीन जत्थे ने गुरुवार को गरीब नवाज के दर पर चादर पेश की। इस दौरान कई जायरीन बहुत भावुक हो गए। कुछ जायरीन ने रोते-बिलखते चादर पेश की। पाकिस्तानी जायरीन दुआएं मांगते और बिलखते हुए मजार तक पहुंचे और चादर चढ़ाई। उर्स के लिए हजारों जायरीन अजमेर पहुंच चुके हैं। जायरीन का दरगाह में चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज होगी। इसमें हजारों जायरीन के शामिल होने की उम्मीद है।गरीब नवाज का 811 वां उर्स 23 जनवरी से जारी है। उर्स के दौरान जुमे की नमाज शुक्रवार को होगी। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी नमाज अदा कराएंगे। दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद सहित पूरे परिसर, दरगाह बाजार और आसपास के इलाकों में हजारों जायरीन और धर्मावलंबी नमाज अदा कर देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगेंगे।

1.50 लाख से ज्यादा जायरीन

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में कायड़ विश्राम स्थली में 400 से ज्यादा बस, ट्रक, कार-जीप के अलावा ट्रेनों से 1.50 लाख से ज्यादा जायरीन पहुंच चुके हैं। यह सिलसिला 29 जनवरी को छठी की रस्म तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान जायरीन के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।


मुख्यमंत्री गहलोत पेश करेंगे आज सोनिया गांधी की चादर
अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अजमेर आएंगे। वे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स में दरगाह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश करेंगे। इसके पश्चात वे 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम की अजमेर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चादर भी पेश होगी। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी चादर लाएंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य मौजूद रहेंगे। सीएम के दरगाह पहुंचने पर दरगाह बाजार में एकतरफा यातायात रहेगा। उनके जियारत करने तक जायरीन की आवाजाही भी कुछ देर रोकी जाएगी।
राजनाथ की चादर आज
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की चादर भी शुक्रवार को पेश होगी। दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मुनव्वर खान चादर पेश करेंगे। इसी तरह अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद भी शुक्रवार को चादर पेश करेंगे।