25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी का असर-टोल प्लाजा पर फिर लाइन, बढ़ी लोगों की परेशानी

200 रुपए से ज्यादा टैरिफ पर 15 दिसम्बर तक चलेगा 500 का पुराना नोट। लम्बे अर्से से खाली पड़े टोल बूथ पर फिर से लगनी शुरु हो गई वाहनों की कतारें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Dec 03, 2016

toll plaza

toll plaza

नोटबंदी के तेईस दिन बाद आधी रात को राजमार्ग पर टोल बूथों पर टोल वसूली शुरू हो गई। टोल वसूली शुरू होते ही टोल प्लाजा पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। फौरी रियायत के बाद भी वाहन चालकों को बड़े नोट देने में टोल बूथ पर नोटबंदी से परेशानी का सामना करना पड़ा।

रात 12 बजते ही गेगल व पीपलाल स्थित आईसोलेक सोमा, तोलामाल किशनगढ़ स्थित जीवीके टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू हो गई। टोल पर्ची कटने के साथ ही 23 दिन बाद टोल बूथ पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

गेगल टोल प्लाजा मैनेजर मनीष शर्मा ने बताया कि 500 व 1000 रुपए के नोटबंदी के बाद परिवहन मंत्रालय ने 9 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे राजमार्गों पर टोल वसूली पर रोक लगा दी थी। अब 3 दिसम्बर को रात 12 बजे से मंत्रालय ने टोल वसूली के आदेश दिए हैं। शर्मा ने बताया कि टोल बूथ पर 200 रुपए से कम टैरिफ वाले वाहनों से नए नोट लेने के आदेश है। जबकि 200 रुपए से ज्यादा टैरिफ वाले वाहन चालकों से अब भी 500 रुपए का पुराना नोट लिया जा रहा है। यह आगामी 15 दिसम्ब तक जारी रहेगा।

सुरक्षा के इंतजाम

टोल प्लाजा पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए है। संबंधित थाना पुलिस को ऑन कॉल रहने के साथ टोल बूथ पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। यहां वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

स्वेप मशीन लगाई

टोल प्लाजा पर सरकार के आदेश पर टोल कम्पनियों स्वेप मशीन की व्यवस्था की है लेकिन ट्रक व बस चालकों के पास एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

image