21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्विस लेन पर बढ़ा दबाव, रॉन्ग साइड आते वाहनों से हादसों का ‘खतरा’

सेंदरिया कट पर बढ़ा ट्रैफिक लोड, कट बंद होने से गलत दिशा में दौड़ रहे वाहन  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 24, 2023

सर्विस लेन पर बढ़ा दबाव, रॉन्ग साइड आते वाहनों से हादसों का ‘खतरा’

सर्विस लेन पर बढ़ा दबाव, रॉन्ग साइड आते वाहनों से हादसों का ‘खतरा’

अजमेर.किशनगढ़-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंदरिया, माखुपुरा, परबतपुरा बाइपास पर एनएचएआई द्वारा बंद किए गए अवैध कट का दबाव अब सर्विस लेन पर शिफ्ट हो गया है। कट बंद होने से दुपहिया-चौपहिया वाहन चालक रॉन्ग साइड वाहन दौड़ा रहे हैं। व्यवस्था से सेंदरिया ‘कट’ और अजमेर-नसीराबाद सर्विस लेन पर जाम के हालात बने रहकर दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ गया है।

'पत्रिका' टीम ने मंगलवार दोपहर परबतपुरा चौराहा से माखुपुरा, सेंदरिया, पालरा और नारेली आरओबी तक के राजमार्ग का जायजा लिया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने माखुपुरा रीको एरिया कट को वैकल्पिक, चरनाल पेट्रोल पम्प, खालसा पेट्रोल पम्प के सामने बने अवैध कट को स्थाई तौर बंद कर दिया। बदली व्यवस्था से कुछ हालात बदले लेकिन अजमेर, नसीराबाद से आने-जाने वाले वाहनों का दबाव अब सर्विस लेन और सेंदरिया कट पर बढ़ गया।

ऐसे बन रहे हालात. . .

हालात यह हैं कि जयपुर की ओर से आते भारी वाहन दनदनाते हुए सर्विस लेन में दाखिल हो रहे हैं। इससे सर्विस लेन के मुहाने पर ना केवल हादसे का अंदेशा बना हुआ है बल्कि भारी वाहनों के आवागमन से यहां जाम लगने लगा है।

सर्विस लेन पर अतिक्रमण

बदली व्यवस्था में परबतपुरा से सेंदरिया चौराहा तक काफी अतिक्रमण हट गया लेकिन परबतपुरा चौराहा के आसपास ट्रेवल्स एजेंसियों के सामने पार्सल, टेम्पो व प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे यहां से गुजरने वाले चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि एनएचएआई की ओर से सेंदरिया से नारेली आरओबी तक सर्विस लेन का निर्माण करवाया जा रहा है।

तीन किलोमीटर का चक्कर

अवैध कट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी अजमेर से ब्यावर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को हो रही है। सर्विस लेन पर अतिक्रमण से जाम के हालात बने रहते हैं। ब्यावर मार्ग पर आने-जाने वालों को सेंदरिया चौराहा तक जाकर मुड़ना पड़ रहा है। जिनमें रोडवेज बस, सवारी वाहन शामिल हैं।अमीर सिंह चौहान, परिचालक रोडवेज

इनका कहना है...

कट बंद होने से अजमेर आने-जाने वाले वाहनों का दबाव सेंदरिया चौराहा व सर्विस लेन पर पड़ा है। जबकि सेंदरिया चौराहा पहले से ही ब्लैक स्पॉट है। सर्विस लेन के अतिक्रमण को काफी हद तक हटवा दिया है। शेष भी हटवाया जाएगा।

सुगन सिंह, थानाप्रभारी आदर्शनगर

-सर्विस लेन की बढ़े चौड़ाईमौजूदा हालात में सेंदरिया कट और सर्विस लेन पर दबाव बढ़ गया है। सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाने व व्यावसायिक गतिविधि बंद करने की जरूरत है।

घनश्याम जांगिड़, पूर्व सरपंच