
paota vegetable market
त्यौहारी सीजन का असर अन्य चीजों की तरह सब्जियों पर भी पड़ा है। दीपोत्सव के मौके पर जहां बाजारों में हलचल बढ़ गई है। खरीदारी में तेजी के कारण व्यापारियों ने भी दुगना तिगुना स्टॉक मंगवा लिया है। वहीं सब्जियों के भावों में भी खासी वृद्धि आई है। थोक व खुदरा भाव पिछले काफी समय से तेज हैं। कई सब्जियों के भाव 100 रुपए प्रतिकिलोग्राम तक पहुुंच गई है। इसके साथ कई सब्जियों के भाव 50 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहे हैं।
सब्जियों के भावों पर एक नजर : प्रतिकि लोग्राम
सब्जी होलसेल खुदरा
आलू 13-15 18-20सब्जियों के भावों पर एक नजर : प्रतिकि लोग्राम
प्याज 15-17 18-20
लौकी 20-22 25- 30
भिंडी 40-50 55- 60
करेला 30-40 55- 60
गोभी 25-30 40-50
टमाटर 10-15 20-25
मोगरी 50-60 75- 80
मटर 100-110 120-130
पत्तागोभी 20-25 30-40
पालक 20-25 28- 30
मैथी 30-40 50-60
नींबू 40-50 75-80
अदरक 40-50 55-60
अरवी 25-30 35- 40
काशीफल 15-20 25- 30
बैंगन 18-20 28-30
मिर्ची 20-25 38-40
हरा प्याज 18-20 25-30
धनिया 70-80 100-110
मूली 15- 20 25-30
ग्वारफली 60-65 75-80.
सेमफली 55-60 75-80
काचरे 25- 30 35- 40
कच्ची हल्दी 25-30 35-40
सब्जियों के भाव आने वाले दिनों में मांग के अनुरूप और बढेंगे लेकिन माल ज्यादा उतरने पर भावों में कमी भी आ सकती ह ै। दीपापली बाद भाव कम हो सकते हैं।
गोविंद सिंह सांखला, सब्जी विक्रेता, आगरा गेट सब्जी मंडी
Published on:
28 Oct 2016 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
