26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनधन योजना खातों से पैसे निकलवाने की तारीख तय

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज

2 min read
Google source verification
corona_9.jpg

corona

अजमेर . प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत जनधन योजनाJan Dhan Yojana accounts के लाभार्थियों के खातों से पैसे funds का वितरण करने के लिए तारीख Dateतय की गई है।

अग्रणी जिला प्रबन्धक एम.एस. रावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना की महिला खाताधारक को अगले तीन माह तक 500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए खातों से धन withdrawal निकासी के लिए तारीख तय की गई है। इस संबंध में समस्त शाखाओं, बीसी एवं एटीएम सर्विस प्रोवाईडरों को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार जनधन खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार दिनांक निर्धारित की गई है। खातों के अंतिम अंक 0 और एक को तीन अप्रेल, 2 और 3 को 4 अप्रेल, 4 और 5 को 7 अप्रेल, 6 व 7 को 8 अप्रेल तथा 8 व 9 को 9 अप्रेल के दिन खाते से राशि निकालने के लिए निर्धारित की गई है। इसके बाद समस्त खाते से सामान्य तरीके से राशि का आहरण किया जा सकेगा। इस संबंध में लाभार्थियों के पास निर्धारित तिथि का एएमएस भी बैंक द्वारा भेजा जाएगा। इसमें खाते से राशि निकालने की तिथि के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।

.बिजली कम्पनियों ने दी ९.४७ करोड़ की सहायता

अजमेर. बिजली कम्पनियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में ९.४७ करोड़ रुपए की सहायता दी है। ऊर्जामंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा। जयपुर डिस्कॉम की ओर से ३.६२ करोड़, जोधपुर डिस्कॉम ने २.८५ करोड़ तथा अजमेर डिस्कॉम ने ३ करोड़ रुपए की सहायता राशि जमा करवाई है।
घर-घर सामग्री सप्लाई के लिए अनुमति जारी

अजमेर. लॉकडाउन के दौरान घर घर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए विक्रेताओं को अनुमति प्रदान की गई है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि केसरगंज के विष्णु अग्रवाल ९829077661 की फर्म विपुल स्पाइसेज द्वारा क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में डोर टू डोर सप्लाई की जाएगी। वाहन चालक गोपाल गुर्जर, 9829854413 से इसके लिए सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार सीताराम बाजार की फर्म रामचरण कल्याण के सुनिल कुमार गोयल ,9414002321 क्लॉक टावर थाना केसरगंज क्षेत्र में डोर टू डोर सप्लाई करेंगे। इनके द्वारा सीताराम बाजार में ओजस गोयल ,9166454676, पहाडगंज में मेघराज गुर्जर ,9672124498, नगरा में पवन रावत ,9336494307, पाड़ी चन्द्रवरदायी नगर में आशीष गुप्ता ,7829807991, भगवानगंज में मेघराज मेघवंशी ,8875176465, मलूसर में रामेश्वरी देवी, पहाडग़ंज में विद्यादेवी,कंचन नगर दौराई में हंसराज बाकोलिया ,7023125176,मेहता बिल्डिंग केसरगंज में सुनील ,8890782679 के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।