15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर क्षेत्र में धाक जमा रही बेटियां, हर परिस्थिति का करतीं है डटकर सामना: शोभारानी

- पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के तहत महिला सम्मान समारोह का आयोजन - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नारी शक्ति को किया सम्मानित  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 09, 2022

हर क्षेत्र में धाक जमा रही बेटियां, हर परिस्थिति का करतीं है डटकर सामना: शोभारानी

हर क्षेत्र में धाक जमा रही बेटियां, हर परिस्थिति का करतीं है डटकर सामना: शोभारानी

धौलपुर. राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ग्लोबल फेस्ट के तहत मंगलवार को रिको स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब मचकुंड के सहयोग से महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को संबोधित करते हुए धौलपुर विधायक श्रीमती शोभारानी कुशवाहा ने कहा कि आज बेटियों ने समाज के हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है। कोई भी ऐसा क्षेत्र अछूता नहीं रहा जहां उन्होंने बेटियों ने धाक न जमाई हो। बेटियां दो घरों को रोशन करती हैं। वह समय चला गया जब बेटियां सिर्फ चूल्हा-चौका संभालती थीं। अब बदलते परिवेश में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। समारोह में मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक श्रीमती डॉ. साहिल त्रिवेदी ने कहा कि नारी सृष्टि की रचयिता है। नारी ही शक्ति स्वरूप है। श्रीमती त्रिवेदी ने कहा कि समाज के नजरिए में अभी और बदलाव लाने की जरूरत है। तभी हर दिन महिला दिवस होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर परिषद धौलपुर सभापति श्रीमती खुशबू सिंह ने कहा कि हम महिलाओं के लिए हर दिन महिला दिवस के समान होता है। स्त्री घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं। कल्पना चावला, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा जैसी महिलाएं देश-दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो प्रभारी नितिन भाल ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए राजस्थान पत्रिका द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों के बारे में बताया। न्यू एरा स्कूल संचालिका दीपाली बेरी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इनका हुआ सम्मान

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अंतिमा अग्रवाल, एईएन थर्मल पॉवर निशा झा, अनुराधा, नेशनल बैडमिंटन प्लेयर खुशी बघेल, नेशनल हॉकी प्लेयर साक्षी शर्मा, वैक्सीनेशन के लिए प्रियंका त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती संतोष शर्मा, वैक्सीनेशन के लिए प्रियंका ढाका, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू निखिल अग्रवाल व डॉ. चित्रा बंसल,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अंजलि सिंह, बीना गोगना, रेखा परमार, रिचा, यामिनी अग्रवाल, पूनम चाहर व आरती अग्रवाल को सम्मानित किया गया। अंत में रोटरी क्लब मचकुंड की ओर से मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मचकुंड के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव दीपक चाहर, पत्रिका वितरक सुबोध जैन, गौरव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, डॉ. नरेश शर्मा, अभिनव बेरी आदि गणमान्य उपस्थित थे। मंच का संचालन एडवोकेट रंजीत दिवाकर द्वारा किया गया।

रोड सेफ्टी कार्यक्रम आज

ग्लोबल फेस्ट के तहत बुधवार को रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं रोटरी क्लब धौलपुर के सहयोग से नेशनल हाइवे 44, 11बी तथा 123 पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया जाएगा। वहीं, रिफ्लेक्टर भी वितरित किए जाएंगे।