
खाली पेट अत्यधिक शराब के सेवन से हुई मौत !
अजमेर. दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहे युवक की मृत्यु का कारण कम समय में अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करना सामने आया है। पोस्टमार्टम की प्रारंम्भिक रिपोर्ट में जहरीली शराब या झगड़े में शरीर के किसी भी हिस्से में चोट या दम घुटने जैसे सबूत नहीं मिले हैं। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने माकड़वाली रोड इन्दिरा कॉलोनी निवासी बृजेश उर्फ बिरजू पुत्र लक्ष्मीनारायण मेहरा के शव का शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए विसरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है।
जल्दबाजी में गटक ली दो बोतल
पुलिस ने जेएलएन अस्पताल में भर्ती विक्रम सिंह उर्फ बाबू व अमित उर्फ कालू के बयान दर्ज किए। अमित ने बताया कि विक्रम के साथ जाकर अंग्रेजी शराब की दो बोतल ले आया। दोपहर ढाई से शाम साढ़े 5 बजे तक दोनों बोतल बिना पानी के गटक ली। इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा। उधर, विक्रम ने बताया कि शराब पीने के बाद उसने खड़े होने की कोशिश की तो वह मुंह के बल जमीन पर गिर गया। इससे उसके चेहरे पर चोट आई। आंखों के आस-पास भी सूजन आ गई।
इनका कहना है...
प्रथमदृष्ट्या अत्यधिक शराब के सेवन से युवक की मौत होना सामने आया है। अचेत युवकों के होश में आने पर दोनों के बयान दर्ज किए हैं। एफएसएल रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
छवि शर्मा, वृत्ताधिकारी, अजमेर उत्तर
बाइक सवार महिला के हाथ से छीन ले गया पर्स
अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में पर्स व मोबाइल छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। जयपुर करणी विहार शालीमार बाग पटेल नगर निवासी पुष्पा नानकानी ने रिपोर्ट दी कि वह 17 नवम्बर को जयपुर से बस से अजमेर आई। दोपहर करीब 12 बजे बस स्टैण्ड से ऑटो रिक्शा में भागचन्दजी की कोठी शादी सामारोह में शामिल होने आ रही थी। अग्रसेन स्कूल के पास एक युवक काले रंग की बाइक पर आया और पर्स छीनकर तेज गति से भाग गया। पर्स में उसका मोबाइल, चांदी की पायल व 14 हजार रुपए थे।
Published on:
19 Nov 2022 04:48 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
