
deepika-padukone film triple xxx premier
पहली हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही दीपिका पादुकोण ने भारत आए हॉलीवुड एक्टर विन डीजल का न केवल शानदार स्वागत किया बल्कि उन्हें लुंगी पहनना भी सिखाया। एक्शन थ्रिलर फिल्म ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज के प्रीमियर शो में विन डीजल ने लुंगी पहनी और दीपिका के साथ लुंगी डांस भी किया।
प्रीमियर शो में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए लेकिन विन और दीपिका के लुंगी डांस ने सबको आकर्षित किया। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में विन और दीपिका ने दिलचस्प सवालों के दिलचस्प जवाब दिए।
विन ने दीपिका को क्वीन एंजल बताते हुए कहा कि वह काफी समय से भारत आना चाहते थे और अब दीपिका उन्हें भारत लेकर हैं। विन ने कहा कि वह कई सालों से दीपिका के साथ काम करना चाहते थे और अब उन्हें यह मौका मिला है।
भारत से पुराना रिश्ता
विन बोले कि भारत से उनका पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि उनके पिता एक बार उन्हें अपने गुरु के पास लेकर गए थे।
उस समय गुरु ने कहा था की विन बड़ा होकर उन्हें सरप्राइज करेगा और सभी को इस पर गर्व होगा। उधर दीपिका ने भी विन की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह गर्व महसूस कर रही हैं।
उन्होंने अपने देश को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। विन फिल्म प्रीमियर के लिए काले रंग की भारतीय ड्रेस पहन कर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पूछा भी कि क्या वह टेडी बीयर लग रहे हैं, क्योंकि दीपिका ने कहा था कि विन क्यूट टेडी बीयर जैसे लग रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर डीजे कर्सर ने भी संकेत दिया कि वह ट्रिपल एक्स फ्रेंचाइजी की अगली सीरिज में वे फिर से दीपिका को ले सकते हैं।
Published on:
14 Jan 2017 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
