
अजमेर की दीप्ति ने जीता मिसेज राजस्थान का खिताब, फाइनल राउंड में 16 प्रतिद्वंद्वियों को छोड़ा पीछे
ajmer अजमेर. सौंदर्य प्रतियोगिता फिट एन ग्लेम 2020-21 में मिसेज राजस्थान का खिताब अजमेर की अलवर गेट निवासी दीप्ति चिनारिया ने जीता। प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर के ताज हरि महल में किया गया। चार दिवसीय आयोजन में तीन क्वालिफाइंग राउंड में दीप्ति ने पुलिस व डॉक्टरों की भूमिका को मां दुर्गा के रूप में कोरोनासुर का संहार कर किया। दीप्ति ने टेलेंट, कोविड व प्रश्नोत्तर चक्रों व फाइनल गाउन राऊंड में अपने 16 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए मिसेज राजस्थान तथा व मिसेज स्टाइलिश के खिताब जीते।
पारिवारिक प्रोत्साहन सफलता की कुंजी
दीप्ति सफलता की कुंजी व माता पिता की ओर से दिए प्रोत्साहन व पति जयशंकर चौधरी व पुत्री सुवर्णा चौधरी के सहयोग को अहम मानती हैं। उनका लक्ष्य है कि अब युवाओं महिलाओं के लिए अजमेर में उचित मंच दें, जिससे युवा अपने सपनों को पूरा कर सके। दीप्ति का अजमेर में एक सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन और राष्ट्रीय स्तर के खिताब जीतने की इच्छा है।
Published on:
03 Apr 2021 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
