21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिमांड नोट की राशि एक जून तक हो सकेगी जमा

अजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं को दी दो बड़ी राहत आदेश जारी

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer discom

ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के प्रबंध निदेशक md वी.एस.भाटी ने बुधवार एक आदेश जारी कर सभी फ ील्ड ऑफि सर को डिमांड नोटिस Demand note की राशि amount स्वीकार करने के लिए कहा है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि जिन डिमांड नोटिस की समय सीमा 22 मार्च से 17 मई के बीच की है। वे उपभोक्ता अब अपने कनेक्शन के डिमांड राशि 1 जून June तक जमा करा सकते है। भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं ने उक्त अवधि के दौरान डिमांड नोटिस की राशि जमा नही कराई है उन्हें ईमेलए व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से एवं लिखित सूचना के माध्यम से उन्हें एक जून तक राशि जमा कराने के लिए सूचित किया जाए।

कंटेनमेंट जोन के बाहर तुरन्त जारी होंगे घरेलू कनेक्शन

लॉकडाउन के दौरान आमजन की सुविधा को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने नए कनेक्शन तुरन्त जारी करने का निर्णय किया है। अजमेर डिस्कॉम कफ्र्यू एवं कंटेनमेंट जोन के बाहर तुरन्त कनेक्शन जारी करेगा। प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों में डेढ़ माह से बाधित बिजली कनेक्शन जारी होंगे। प्रदेश में वर्तमान में लॉकडाउन लागू है। अब निगम में नये कनेक्शन के बाधित कार्य को सुचारु करने के आदेश जारी किए हैं। नए कनेक्शन कन्टेनमेंट एंड कफ्र्यू क्षेत्रों को छोडक़र जारी करवाए जाएंगें। कनेक्शन का लोड बढ़ाने एवं कम करने का कार्य भी निष्पादित किया जाएगा। डिस्कॉम जलदाय विभाग के कनेक्शन प्राथमिकता से जारी करवाएगा। बिजली कम्पनी के सबडिविजन कार्यालयों में डिमांड नोटिस जारी करने एवं जमा करने का रुटीन काम भी शुरु किया जा रहा है।

read more: करोड़ों लेकर डिस्कॉम ने 5 साल बाद भी नहीं बनाया एडीए का पावर हाउस