17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video..क्यूआरटी का डेमो : पुलिस कमांडो ने मार गिराए कमांडो

परेड में थानाधिकारियों की लाइन बिगड़ी, एडीजी ने दी नसीहत- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डे पहुंचे अजमेर- पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय, अभय कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

Google source verification

अजमेर. जिला पुलिस के सालाना निरीक्षण में स्कवायड ड्रिल (दस्ता परेड) में बिगड़ी कतार पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आयोजना एवं कल्याण) बिपिन कुमार पाण्डे ने थानाधिकारियों को नसीहत दी। एडीजी पाण्डे की नसीहत के बाद थानाधिकारियों ने एकबारगी खुद को देखा फिर कतारबद्ध हुए। इससे पहले पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के नेतृत्व में पुलिस लाइन मैदान में सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई। एडीजी पाण्डे ने निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।
सुबह साढ़े 7 बजे एडीजी बिपिन कुमार पाण्डे को अश्व शाखा व शहर यातायात पुलिस के बाइक राइडर पुलिस अतिथि गृह से पुलिस लाइन लेकर पहुंचे। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा ने एडीजी पाण्डे की अगवानी की। एडीजी पाण्डे ने सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड का एसपी चूनाराम जाट ने नेतृत्व किया। इसमें पुरूष प्लाटून का नेतृत्व अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक शहर सुनील विश्नोई, यातायात पुलिस की प्लाटून का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर मनीष चौधरी व पुलिस की महिला प्लाटून का नेतृत्व अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक प्रीति चौधरी ने किया।
स्कवायड ड्रिल में बिगड़ा तालमेल
एडीजी पाण्डे ने थानाधिकारियों की स्कवायड ड्रिल देखी। निरीक्षक जय सुल्तान की कमांड पर थानाधिकारियों के दस्ते ने स्कवायड ड्रिल की। करीब 3 मिनट की ड्रिल में कई थानाधिकारियों की सांसें फूल गई। कुछ कतार से आगे निकल गए। यह देख एडीजी पाण्डे ने उन्हें अपनी लाइन देखने के लिए कहा। एडीजी के टोकने के बाद थानाधिकारी अपनी कतार में फिर से पहुंचे। इसके बाद सीओ वीर सिंह की कमान पर थानाधिकारियों की स्कवायड ड्रिल पूरी हुई।
मार गिराए तीन आतंकी
सालाना निरीक्षण में एडीजी पाण्डे के समक्ष सड़क दुर्घटना में घायल को प्राथमिक उपचार व बंधक बनाए गए युवक को आतंकी से मुक्त करवाने का डैमो दिया। दूसरा डेमो में क्विक रेस्पोंस टीम(क्यूआरटी) के जवानों ने कोटड़ीनुमा भवन में बंधक बनाए गए युवक को तीन आतंकियों को मार गिराकर मुक्त करवाया। एडीजी पाण्डे ने क्यूआरटी के जवानों को हाइराइड्स बिल्डिंग के अभ्यास की नसीहत दी।
किया निरीक्षण
एडीजी पाण्डे ने शस्त्रागार, आरमोर वर्कशॉप, स्टोर, जवानों की बैरक, रसोइघर, एमटी शाखा, अपनो बाजार सुपर मार्केट का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।