
पोल्ट्री फार्म हटाने को लेकर किया प्रदर्शन
मसूदा (अजमेर). क्षेत्र के ग्राम दण्ड की नाडी में बने पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मसूदा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
ग्राम दण्ड की नाडी में पिछले काफी समय से बने पोल्ट्री फार्म को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके चलते शुक्रवार को दंड की नाडी, रतन सागार की पाल सहित आस पास के कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मसूदा उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्म संचालक ने पूर्व में उक्त जमीन पर विद्यालय भवन का निर्माण करने की बात ग्रामीणों को कही थी। उसके बाद आनन फानन में पोल्ट्री फार्म बना दिया। इसके चलते गांवों में दिनभर बदबू रहने के साथ-साथ घरों में मक्खियों की भरमार होने से जीना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर पोल्ट्री फार्म को हटवाने की मांग की है।
साथ ही आवश्यक कारवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह कानावत, कांग्रेस नेता मोहम्मद रमजान, उपसरपंच टीकम माली, सुरेश पडिहार, सुखदेव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
महिलाओं ने जताया रोष
ग्राम दण्ड की नाडी में पोल्ट्री फार्म को लेकर महिलाओं ने बताया कि ग्राम में बदबू व मक्खियों के कारण पिछले काफी समय से गांवों में रिश्तेदार भी आने से कतराने लगे हैं। वही खाना बनाने को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवार की सेहत को लेकर नकुसान होने की आशंका को लेकर महिलाओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में नारेबाजी की एवं ग्रामीणों को इन समस्या से छुटकारा दिलवाने की मांग की।
Published on:
10 Aug 2019 05:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
