
जीएसएस के समक्ष विद्युतकर्मी का शव रख किया प्रदर्शन, दिया धरना
संैपऊ. विद्युत पोल पर मरम्मत कार्य करते समय शट डाउन के बाद भी करंट दौडऩे से सोमवार को ठेके के कर्मचारी की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों व ग्रामीणों की ओर से शव को विद्युत निगम कार्यालय के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर उपखंड अधिकारी ललित मीणा, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, थाना प्रभारी परमजीत सिंह सहित विद्युत निगम के एक्सईएन मौके पर पहुंच गए। लोगों से समझाइश की गई। उल्लेखनीय है कि ठेके के कर्मचारी भीमसेन उर्फ कुट्टन की सोमवार को विद्युत लाइन पर मरम्मत का कार्य करते समय अचानक करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके शव का मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजन ग्रामीणों की भीड़ के साथ शव को लेकर जीएसएस कार्यालय पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा संैपऊ में निगम कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी की मौत के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर अधिकारियों की ओर से उचित आश्वासन देते हुए लोगों से समझाइश की गई। व्रत अधिकारी विजय कुमार व उपखंड अधिकारी ललित मीणा की समझाइश पर करीब 3 घंटे के बाद ग्रामीणों ने शव को निगम के कार्यालय के गेट से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव के लिए रवाना हुए।
परिवार चलाने वाला इकलौता शख्स था भीमसेन
भीमसेन अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला एक मात्र सहारा था। भीमसेन के पिता की 2 वर्ष पूर्व ही मौत हुई थी। वहीं भीमसेन के दिव्यांग भाई की पत्नी भी एक वर्ष पूर्व गुजर चुकी है। उसका एक बच्चा भी है, बूढ़ी मां एवं नन्हे से बच्चे की देखभाल करने का जिम्मा भीमसेन के कंधों पर था। भीमसेन के गुजर जाने के बाद लाचार मां का रो रो कर बुरा हाल है। 2 वर्ष के भीतर एक ही परिवार से यह तीसरी मौत है।
इनका कहना है
पीडि़त परिवार ने मुआवजे तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुआवजे के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए पीडि़त परिवार को आश्वस्त किया है। वहीं विद्युत निगम के लापरवाह कार्मिक के खिलाफ जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ललित मीणा, उपखंड अधिकारी, संैपऊ।
Published on:
15 Dec 2021 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
