19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…हेलमेट नहीं लगाने पर अधिवक्ता से अभद्रता पर किया प्रदर्शन

आंदोलन की दी चेतावनी : रामगंज थाने के उप निरीक्षक के खिलाफ वकीलों ने एसपी को दिया ज्ञापन

Google source verification

अजमेर. सुभाष नगर चुंगी पर रामगंज थाना पुलिस की ओर से लगाए गए नाके पर बिना हेलमेट पकड़े जाने पर उपनिरीक्षक की ओर से अधिवक्ता के साथ कथित रूप से बदसलूकी का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट से मुलाकात कर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार सुबह तक संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि रामगंज न्यू गोविन्द नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा 6 मार्च दोपहर पौने 4 बजे पत्नी के साथ बहन के घर जा रहे थे। सुभाष नगर चुंगी चौकी पर रामगंज थाने के एसआई महादेव ने उन्हें बिना हेलमेट के लिए रोक दिया। मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को बहन की सास की मृत्यु की सूचना पर हड़बड़ाहट में हेलमेट भूलने और अधिवक्ता होने की जानकारी दी लेकिन एसआई महादेव ने बदसलूकी करते हुए गाड़ी की चाबी छीन ली। विरोध करने पर मिश्रा के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्र व्यवहार किया। मिश्रा का कहना है कि मजबूरी बताए जाने के बाद भी एसआई ने सार्वजनिक स्थल पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। राठौड़ ने बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारी ने ना केवल वकीलों की साख को ठेस पहुंचाई बल्कि पुलिस की छवि को धूमिल किया। ज्ञापन देने वालों में नरेन्द्रसिंह राठौड़, योगेन्द्र ओझा, समीर काले, अजय ओझा, दीपक शर्मा, भरत शर्मा, संजय सेन, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रकाश मीणा आदि शामिल थे।

इनका कहना है…
अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया है। प्रकरण की जांच करवाई जा रही है।

चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक