
Police blueprint: All the accused involved in arms smuggling
धौलपुर.निहालगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र की गोविंद वाटिका कॉलोनी में देसी कट्टा लेकर घूमते हुए जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गोविंद वाटिका कॉलोनी में एक युवक देशी कट्टा लेकर खुलेआम घूम रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तो युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया।
पुलिस ने युवक की तलाशी एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक सदर थाने के गांव बरेह मोरी हाल निहालगंज थाने की करण कॉलोनी निवासी शिवनारायण पुत्र जगवीर है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करते हुए हथियार के संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए है
टोका तो भागा, पुलिस ने दबोचा
धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके के मचकुंड रोड पर एक राहगीर युवक को पुलिस ने देसी कट्टा व १४ जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि रविवार सुबह थाना पुलिस ने गश्ती दल ने मचकुंड रोड से घूमते हुए एक युवक को टोका, इस पर युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर युवक का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर युवक को दबोच लिया।
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व १४ जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम देवेन्द्र गुर्जर निवासी गांव सहरौन थाना बसई डांग होना बताया। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक मूलत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के खंदोली थाना इलाके का रहने वाला है और हाल में गांव सहरौन थाना बसई डांग में रह रहा है। पुलिस ने युवक के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू कर दिए है। कार्रवाई करने वाले पुलिस गश्ती दल में मोहनलाल एएसआई, कांस्टेबल देवेन्द्र, रामसेवक व ललित मौजूद रहे
Published on:
16 Nov 2020 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
